BIG BREAKING: अब से नही छपेंगे 2000 के नोट, RBI ने लिया बड़ा फैसला

नई दिल्ली. आरबीआई ने कहा है कि अब 2,000 रुपये के बैंक नोट नही छपेंगे। लेकिन, अगर आपके पास हैं, तो बैंक में जाकर बदलवाना होगा। हालांकि, यह वैध मुद्रा बना रहेगा। आप बैंक में जाकर इन नोटों को बदलवा सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि, वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के नोट जारी करना बंद कर दें। साल 2016 में नोटबंदी के बाद 2000 हजार रुपये का नोट लाया गया था। नोटबंदी में 500 और 1000 रुपये का नोट बंद कर दिया गया था।

बता दें कि, 23 मई से 30 सितंबर तक बैंक में जमा करा सकते हैं। एक बार में बीस हज़ार रुपए यानी दस नोट जमा हो सकते हैं।