रायपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर, दुर्ग, धमतरी के बाद अब सूरजपुर में कोरोना कर रहा विस्फोट, जानिए कहा कितने नए मरीज मिले…

Chhattisgarh Conora Update: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना पांव पसार लिया हैं। अब रुकने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। दिन प्रतिदिन कोरोना के 100 से अधिक नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। बीते 2 सप्ताह से प्रदेश में कोरोना से संक्रमित व्यक्ति की संख्या 1200 से पार कर चुका हैं। राजधानी समेत प्रदेश के बड़े शहर राजनांदगांव, दुर्ग, बिलासपुर, धमतरी और सूरजपुर में कोरोना का विस्फोट हो रहा हैं। बुरी खबर यह हैं कि बीते दिन कोरोना से 2 व्यक्तियों की मौत भी हो गई हैं।

छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कन्ट्रोल एंड कमांड सेंटर द्वारा जारी, कोरोना बुलेटिन में प्रदेश में गुरुवार को 4926 सैम्पलों की जांच हुई। इनमें 370 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, और,वहीं दो व्यक्तियों की मौत भी हो गई हैं। अब प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 7.51 प्रतिशत पहुंच गई हैं।

प्रदेश में 13 अप्रैल को हुई कोरोना जांच में सबसे ज्यादा रायपुर में 41 संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा, बिलासपुर 34, दुर्ग 29, राजनांदगांव 26, धमतरी 20, गरियाबंद 29, सूरजपुर 26, सरगुजा में 23 कोरोना के मरीज मिले हैं।

Know district-wise figure of active patients –