रायपुर
राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ में मनाए जा रहे शिक्षा गुणवत्ता वर्ष के दौरान स्कूल परिसरों को अतिक्रमणों से मुक्त करने का निर्णय लिया है। इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि स्कूलों में बच्चों को पढ़ने-लिखने का साफ-सुथरा और स्वस्थ वातावरण मिलना चाहिए। यह देखना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा है कि जिन स्कूल परिसरों में अवैध कब्जे हुए हैं, उन्हें छात्र-छात्राओं के व्यापक हित में जल्द हटाया जाना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में पिछले महीने की 23 तारीख को यहां आयोजित शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन अभियान की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया था। इस निर्णय का उल्लेख करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव ने यहां नया रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) से इसके लिए राजस्व विभाग के सचिव को पत्र भेजकर आग्रह किया है कि वे जिन स्कूल परिसरों में अतिक्रमण है, वहां विशेष अभियान चलाकर अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें और इसके लिए राजस्व विभाग के स्तर पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएं।