सेंटर फॉर बेसिक साइंसेस में पढ़ाई इसी सत्र से

रायपुर.
पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर बेसिक साइंसेस में सत्र 2015-16 से पढ़ाई शुरू हो जाएगी. सेंटर में पांच साल का एकीकृत कोर्स संचालित होगा. इसे पढ़ने के बाद छात्रों को सीधे एमएससी गणित, रसायन, भौतिकी या जीव विज्ञान की उपाधि मिलेगी. सेंटर फॉर बेसिक साइंसेस में छात्र सीधे बारहवीं के बाद प्रवेश ले सकेंगे. इसमें प्रवेश के लिए एक जून को प्रवेश परीक्षा आयोजित की  जाएगी. राज्य में विज्ञान की उच्च शिक्षा चाहने वाले मेधावी छात्रों की कमी नहीं है. उन्हें बस अखिल भारतीय स्तर के एक अध्ययन और अनुसंधान केंद्र की जरूरत है. जो सेंटर फॉर बेसिक साइंसेस शुरू हो जाने से पूरी हो जाएगी. सेंट्रल लेबल पर ‘आईसर’ और ‘नाइसर’ नाम से प्रसिद्ध ऐसे केंद्र केवल विज्ञान विषयों में अध्ययन-अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए खोले जा रहे हैं. सेंटर के लिए राज्य सरकार ने दो करोड़ रुपए की अनुदान राशि स्वीकृत की है.
जिसमें अधोरचना के प्रारंभिक स्वरूप के रूप में भवन, उपकरण व शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टॉफ के वेतन-भत्ते आदि सम्मिलित हैं.