समारोह स्थल तक पहुंचने के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित
यातायात पुलिस ने जारी किया नक्शा
व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस के साथ सहयोग की अपील
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के शपथ ग्रहण समारोह के लिए राज्य पुलिस द्वारा आम जनता की सुविधा की दृष्टि से यातायात की विशेष व्यवस्था की गयी है। पुलिस महानिरीक्षक श्री जी.पी. सिंह ने आज बताया कि शपथ ग्रहण समारोह 12 दिसम्बर को यहां पुलिस परेड मैदान में आयोजित किया जाएगा। समारोह सवेरे ग्यारह बजे शुरू होगा।
सामान्य प्रशासन विभाग ने लोगों से सवेरे दस बजे तक स्थान ग्रहण करने की अपील की है। अतिविशिष्ट व्यक्तियों की कार पार्किंग की व्यवस्था पुलिस परेड मैदान में कार्यक्रम स्थल (मंच) के पीछे रहेगी। अन्य विशिष्ट अतिथियों के लिए कार पार्किंग स्थल सेन्टपॉल स्कूल के मैदान में निर्धारित किया गया है। बैठक व्यवस्था के अन्तर्गत अतिविशिष्ट अतिथियों, विशिष्ट व्यक्तियों,मीडिया प्रतिनिधियों, नागरिकों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के लिए अलग-अलग सेक्टर बनाए गए हैं। पुलिस महानिरीक्षक श्री जी.पी. सिंह के अनुसार कार्यक्रम स्थल तक आने-जाने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित किए गए हैं, जिनका नक्शा भी जारी किया गया है। समारोह शुरू होने के आधा घण्टा पहले यातायात पुलिस द्वारा कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने वाले सभी मार्ग बन्द कर दिए जाएंगे, जिसे ध्यान में रखकर लोगों को वाहनों की पार्किंग आदि के लिए सवेरे 9.30 बजे तक पहुंचना होगा। समारोह के दौरान निर्धारित मार्ग इस प्रकार हैं-
मार्ग क्रमांक 01 :-
एसआरपी चौक पीडब्ल्युडी चौक कुन्दन पैलेस पुलिस लाईन एम टी वर्क शॉप गेट पुलिस परेड ग्राउण्ड। सफेद अथवा लाल रंग के पास धारी वाहन इस मार्ग से प्रवेश करेंगे।
मार्ग क्रमांक 02 :- कालीबाड़ी – पुलिस लाईन धमतरी गेट, वैध पास – हरा कार पास, पार्किग -स्केटिंग ग्राउण्ड के P-4, सभा स्थल प्रवेश- गेट नंबर 08 से।
मार्ग क्रमांक 03 – महिला थाना चौक से सेन्टपाल्स स्कूल के मुख्यद्वार तक। वैध पास – पीला कार पास, पार्किग -सेन्टपाल्स स्कूल मैदान P-5, सभा स्थल प्रवेश :-गेट नंबर 06 एवं 07 से।
मार्ग क्रमांक 04 – शास्त्री चौक से मोती बाग – शासकीय स्कूल। वैध पास -बिना पास, पार्किग स्थल-शासकीय स्कूल मैदान P-6,सभा स्थल प्रवेश-पार्किग से पैदल आर0आई0 गेट होकर गेट नंबर 06 एवं 07 से। इसके अलावा बड़ी वाहनों से कार्यक्रम में आने वाले नागरिकाें के लिए मार्ग इस प्रकार निर्धारित किए गए हैं-
- महासमुन्द -आरंग की ओर से आने वाले वाहन – महासमुन्द बैरियर-रिग रोड 01 –पचपेढ़ी नाका- सिद्वार्थ चौक- पुलिस लाईन धमतरी गेट -(सवारी उतारने के बाद) परिक्रमापथ होकर सप्रे शाला मैदान में पार्क।
- धमतरी- राजिम की ओर से आने वाले वाहन-पचपेढ़ी नाका- सिद्वार्थ चौक-पुलिस लाईन धमतरी गेट -(सवारी उतारने के बाद) परिक्रमापथ होकर सप्रे शाला मैदान में पार्क
- दुर्ग- राजनांदगांव की ओर आने वाले वाहन-टाटीबंध चौक-रिंग रोड 01-पचपेढ़ी नाका- सिद्वार्थ चौक- पुलिस लाईन धमतरी गेट-(सवारी उतारने के बाद) परिक्रमापथ होकर सप्रे शाला मैदान में पार्क।
- बलौदाबाजार की ओर से आने वाले वाहन -मोवा-बस स्टैण्ड-शास्त्री चौक- मोतीबाग- महिला थाना चौक- (सवारी उतारने के बाद) नगर निगम कार्यालय- टी0आई0चौक- सप्रे शाला मैदान में पार्क।
- बिलासपुर की ओर आने वाले वाहन – भनपुरी-फाफाडीह- मरहीमाता चौक -शास्त्री चौक -मोतीबाग-महिलाथाना चौक- (सवारी उतारने के बाद) नगर निगम कार्यालय- टी0आई0चौक- सप्रे शाला मैदान में पार्क।
राज्य पुलिस शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में आम जनता से सहयोग की अपील की है। नागरिकों से सुरक्षा संबंधी नियमों और निर्देशों का पालन करने की अपील की गयी है। उनसे आग्रह किया गया है कि शपथ ग्रहण समारोह में सुगम आवागमन के लिए यातायात निर्देशों का पालन किया जाए। सभास्थल पहुंचने वाले सभी मार्ग 30 मिनट पहले बंद कर दिए जाएंगे। इसे ध्यान में रखकर सभी लोग समय से पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर दस बजे तक स्थान ग्रहण कर लें। लोगों से आग्रह किया गया है कि अपना वाहन निर्धारित पार्किग स्थल पर ही पार्क करें। समारोह स्थल में किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित वस्तु न ले जाएं। अपना पास/पहचान पत्र अवश्य साथ में रखें। फ्रिस्कींग/सुरक्षा चेकिंग के दौरान पुलिस को सहयोग करें। शराब सेवन कर परिसर में प्रवेश न करें। निर्धारित ब्लाक/एनेक्लोजर/सीट पर ही बैठें। कार्यक्रम के दौरान अनावश्यक विचरण न करें। संदिग्ध/लावारिस वस्तु दिखने पर वस्तु से दुर रहें एवं तत्काल पुलिस को सूचित करें। आपातकालीन स्थिति में पुलिस का सहयोग लें । समारोह स्थल में शराब, स्प्रे, फरफ्यूम, पान, बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, गुटका, इंजेक्शन, सुई, पटाखा, विस्फोटक और ज्वलनशील पदार्थ, तलवार, चाकू, ब्लेड, कैंची, बड़े बक्से, बैग, कांच के सामान, छाता, रेडियो, ट्रांजिस्टर आदि ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।