रायपुर, 21 जनवरी 2014
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में कैनरा बैंक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशकश्री आर.के.दुबे ने सौजन्य मुलाकात की। श्री दुबे ने मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ में कैनरा बैंक की प्रगति और इसकी आर्थिक गतिविधियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि राज्य कीे 27 में से 17 जिलों में कैनरा बैंक की शाखाएं कार्यरत हैं। शेष जिलों को मिलाकार आगामी छह माह में 50 तक बैंक की शाखाएं प्रारंभ करने की कार्य-योजना है। उन्होंने बताया कि पिछड़े और आदिवासी बहुल जिलों में प्राथमिकता से बैंक की शाखाएं खोले जाएंगे। श्री दुबे ने बताया कि राज्य शासन की मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा ऋण ब्याज अनुदान योजना के तहत बैंक की विभिन्न शाखाओं द्वारा आज यहां 850 युवाओं के लिए 12 करोड़ रुपए के ऋण स्वीकृत किए गए हैं। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने राज्य के आर्थिक विकास में कैनरा बैंक के योगदान की प्रशंसा की और भविष्य में बैंक के विस्तार के लिए राज्य शासन की ओर से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। कैनरा बैंक के उप महाप्रबंधक श्री एस.के.होता और सहायक महाप्रबंधक श्री एम.एस.घाटगे भी इस अवसर पर उपस्थित थे।