रायपुर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां रेन वॉटर हार्वेस्टिंग पर आयोजित कार्यशाला में स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 मेें राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले छत्तीसगढ़ के विभिन्न नगर पंचायतों, नगरपालिका परिषदों और नगर निगमों के नगरीय निकायों को सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने स्वच्छता कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर पर देश के दूसरे स्वच्छ शहर के रूप में चयनित नगर पालिक निगम, अंबिकापुर के महापौर डॉ. अजय तिर्की, सभापति श्री मोहम्मद शफी अहमद, आयुक्त श्री मनोज सिंह, नोडल अधिकारी श्री रमेश सिंह को सम्मानित किया। उन्होंने इसी तरह राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल सेनिटेशन सिटी के रूप में चयनित नगर पालिका निगम, भिलाई के महापौर श्री देवेन्द्र यादव, सभापति श्री श्याम संुदरराव, आयुक्त श्री सुदेश कुमार संुदरानी, नोडल अधिकारी श्री आर.के.साहू को सम्मानित किया गया है।
इसी प्रकार 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों में राष्ट्रीय स्तर पर फास्टेस्ट मुवर बिग सिटी के रूप में चयनित नगर पालिका निगम रायपुर के महापौर श्री प्रमोद दुबे, सभापति श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा, आयुक्त श्री शिव अनंत तायल, नोडल अधिकारी श्री हरेन्द्र साहू को सम्मानित किया गया है।
मुख्यमंत्री ने 50 हजार से एक लाख तक की जनसंख्या वाले शहरों में राष्ट्रीय स्तर पर क्लीनेस्ट सिटी ईस्ट जोन के रूप में चयनित नगर पालिका निगम भिलाई-चरौदा के महापौर श्रीमती चंद्रकांता माण्डले, सभापति श्री विजय जैन, आयुक्त श्री चंदन शर्मा, नोडल अधिकारी श्री मोहनपुरी गोस्वामी को तथा एक लाख से कम जनसंख्या वाले शहरों में राष्ट्रीय स्तर पर दूसरे क्लीनेस्ट सिटी ईस्ट जोन के रूप में चयनित नगर पालिका परिषद विश्रामपुर के अध्यक्ष श्री राजेश यादव, सीएमओ श्रीमती युफरिसिया एक्का, नोडल अधिकारी श्री नीतिश गुप्ता तथा एक लाख से कम जनसंख्या वाले शहरों में राष्ट्रीय स्तर पर तीसरे क्लीनेस्ट सिटी ईस्ट जोन नगर पालिका परिषद जशपुर के चयनित होने पर इसके अध्यक्ष श्री हिरूराम निकुंज, सीएमओ श्री जितेन्द्र कुशवाहा और नोडल अधिकारी सुश्री वसुंधरा भगत को सम्मानित किया ।