रायपुर
ऐसी घटनाओं के अपराधियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
गृह मंत्री श्री रामसेवक पैकरा ने कहा है कि बलात्कार और महिला उत्पीड़न की घटनाओं की उन्होंने हमेशा निन्दा की है। ऐसी घटनाएं सभ्य समाज के माथे पर कलंक हैं। इसलिए इस प्रकार की घिनौनी घटनाओं को छत्तीसगढ़ सरकार किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेगी और दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
श्री पैकरा ने कहा कि राज्य सरकार ने पुलिस को इस प्रकार की गंभीर और घिनौनी घटनाओं के अपराधियों के खिलाफ तत्परता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। श्री पैकरा ने इस बात पर आश्चर्य और दुःख व्यक्त किया कि इस संबंध में उनके एक बयान को कुछ इलेक्ट्रानिक और प्रिन्ट मीडिया में तोड़-मरोड़कर प्रचारित किया गया है, जबकि उन्होंने इस तरह का बयान कभी नहीं दिया कि बलात्कार जैसी घटनाएं जानबूझकर नहीं होती और धोखे से हो जाती हैं। श्री पैकरा ने कहा कि उनका यह कहना था कि कुछ बदमाश किस्म के लोग मासूम बालिकाओं और महिलाओं को छल-कपट के जरिए उत्पीड़न का शिकार बनाते हैं। मेरे इस कथन को गलत ढंग से प्रचारित किया।
श्री पैकरा ने कहा कि बलात्कार और महिला उत्पीड़न के अपराधियों पर भारतीय दण्ड विधान के अनुसार कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के मान-सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए वचनबद्ध है।