छत्तीसगढ़ के तीसरी बार निर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज भोपाल में मध्यप्रदेश के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर उन्हें अपनी ओर से तथा छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। जम्बूरी मैदान में आयोजित भव्य और गरिमामय समारोह में श्री चौहान को राज्यपाल श्री रामनरेश यादव ने शपथ दिलायी। डॉ. रमन सिंह ने इस अवसर पर मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार की हैट्रिक बनाने पर श्री शिवराज सिंह चौहान को गले लगाकर अपनी प्रसन्नता का इजहार किया। दोनों नवनिर्वाचित मुख्यमंत्रियों ने विशाल मंच से एक साथ मिलकर और हाथ हिलाकर विशाल जनसैलाब का अभिनंदन किया। डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से मध्यप्रदेश के निवासियों की सुख समृद्धि की कामना की और विश्वास जताया कि श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश विकास की नई ऊंचाईयों तक पहुंचेगा। उन्होंने श्री चौहान की सरकार द्वारा विगत दो कार्यकाल में समाज के सभी वर्गों के लिए संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की भी प्रशंसा की। शपथ ग्रहण समारोह में वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री श्री लालकृष्ण आडवाणी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह, गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, गोवा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर पारिकर, राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया, लोकसभा की नेता प्रतिपक्ष श्रीमती सुष्मा स्वराज, राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष श्री अरूण जेटली, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अर्जुन मुण्डा,मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती, मध्यप्रदेश के ही पूर्व मुख्यमंत्री श्री कैलाश जोशी, आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री चन्द्रबाबू नायडू, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सर्वश्री अनंतकुमार, वेकैंया नायडू, डॉ. मुरली मनोहर जोशी, जसवंत सिंह, रविशंकर प्रसाद, शहनवाज हुसैन, राजीव प्रताप रूढ़ी तथा मध्यप्रदेश विधानसभा के तीसरे आम चुनाव में निर्वाचित विधायकगण, राज्य के सांसद और बड़ी संख्या में मध्यप्रदेश सहित विभिन्न राज्यों से आए जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। मध्यप्रदेश भाजपा के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर सहित संगठन महामंत्री श्री रामलाल और अन्य अनेक वरिष्ठ नेता भी इस मौके पर मौजूद थे।