अम्बिकापुर
दक्षिणी पूर्वी मध्य रेल्वे के महाप्रबंधक सतेन्द्र कुमार आज शुक्रवार को अम्बिकापुर पंहुचे। इस दौरान विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंह देव नें महाप्रबंधन श्री कुमार से मुलाकात की। और सरगुजा संभाग में रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए आवश्यक विषयों पर चर्चा की साथ ही रेल सुविधाओ के लिए मांग की। महाप्रबंधक, दक्षिणी पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर जोन ने जनप्रतिनिधियो से चर्चा के दौरान कहा कि इस व्यवस्था के लिये वे प्रयास करेंगे । वहीं महाप्रबंधक ने कहा कि अम्बिकापुर में रेलवे यार्ड के लिये यदि जमीन मिल जाये तो कई ट्रेनें यहां तक आ सकेगी।
नेता प्रतिपक्ष द्वारा रखी गई मांग…….
अम्बिकापुर-रायपुर-दुर्ग ट्रेन को वर्तमान में तय समय सीमा में बदलाव करने की मांग रखी है ताकि अम्बिकापुर से जाकर रायपुर सुबह 7 बजे तक पहुंचा जा सके, इससे हवाई यात्रा सहित विभिन्न कार्यालयीन कार्यों के लिये सही समय मिल सके।
अम्बिकापुर-मनेन्द्रगढ़ मार्ग से चिरमिरी रेल मार्ग जो कि 6-7 किलोमीटर का है, उसे जोड़ने की मांग की है, जिससे की चिरमिरी तक आने वाली अन्य ट्रेनों का फेरा अम्बिकापुर तक बढ़ाया जा सके।
संपर्कक्रांति एक्सप्रेस से लिंक करते हुए एक इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने की मांग सहित मेमू को बिलासपुर तक चलाने की मांग रखी है।
अम्बिकापुर-रायपुर-दुर्ग ट्रेन के साईड बर्थ एसी के कोच की समस्या को दूर करने की मांग की है ।
अम्बिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त ए.सी. कोच (एच.ए./ए.सी.-2) जोड़ने,
अम्बिकापुर में वाशिंग पिट प्रारंभ करना ।
अम्बिकापुर रेल्वे स्टेशन पर पानी की सुविधा बढ़ाने, काउंटर की संख्या बढ़ाने ।
बरवाडीह रेल लाईन के लिए टेण्डर की प्रक्रिया जल्द पूर्ण कर कार्य शुरू कराने ।
रेल्वे लाईन एक्सटेंशन रेनुकुट से कोरबा, अम्बिकापुर से झारसुगुड़ा के लिये विशेष पहल करने ।
अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस को भोपाल तक चलाते हुए एसी चेयर कार व स्लीपर जोड़ने की मांग की है।
अम्बिकापुर से नई दिल्ली व्हाया इलाहाबाद सप्ताह में 3 दिन नई टेªन चलाने ।
अम्बिकापुर-बिलासपुर/रायपुर तक अम्बिकापुर इंटरसीटी एक्सप्रेस चलाने ।
अम्बिकापुर-नईदिल्ली व्हाया भोपाल तक नई ट्रेन चलाने ।
अम्बिकापुर से उज्जैन(कुम्भ) स्पेशल नई ट्रेन चलाने ।
अम्बिकापुर से दुर्ग तक चलने वाली ट्रेन को गोंदिया/नागपुर(इतवारी) तक बढ़ाने ।
अनुपपुर से अम्बिकापुर तक चलने वाली मेमू ट्रेन को सातों दिन चलाने ।
बिलासपुर से त्रिणुवल्ली एक्सप्रेस को अम्बिकापुर तक विस्तारित करने ।
बिलासपुर से मद्रास एक्सप्रेस को अम्बिकापुर तक विस्तारित करने ।
बिलासपुर से अर्नाकुलम एक्सप्रेस को अम्बिकापुर तक विस्तारित करने ।
बिलासपुर से तिरूपति एक्सप्रेस को अम्बिकापुर तक विस्तारित करने ।
गोंदिया से मुजफ्रपुर चलने वाली टेªन को नागपुर तक विस्तारित करने ।
ट्रेन क्रमांक 15231 व 15232, बरौनी से गोंदिया को नागपुर तक विस्तारित करने ।
अम्बिकापुर से झारसुगुड़ा/राउरकेला रेल लाईन विस्तार बावत्, सर्वे रिर्पोट आ गया है, उस पर कार्यवाही की दिशा में पहल हो ।
चोपन से कोरबा/अम्बिकापुर रेल लाईन विस्तार बावत्, सर्वे रिर्पोट आ गई है, इस पर आवश्यक कार्यवाही की दिशा में उचित पहल किया जाए ।
पढिए रेल महाप्रबंधन का अम्बिकापुर दौरा..https://fatafatnews.com/ambikapur-tour-of-south-east-central-railway-general-manager/