CG BREAKING: Y+ की सुरक्षा में आने वाले बीजेपी नेता सड़क हादसे में बाल बाल बचे



रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में आज बीजेपी नेता पूर्व राष्टीय अध्यक्ष अनुसुचित जनजाति आयोग भारत सरकार नंदकुमार साय (Nandkumar Sai) की कार सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त हो गयी। हादसे में नंदकुमार साय को किसी तरह की कोई हानि नहीं हुई। ये सड़क हादसा तब हुआ जब नंदकुमार साय अपने कार से रायपुर से अपने गृह निवास जशपुर के लिए जा रहे थे। तब रायगढ़ के बड़गड़ के पास दो वाहन सवार शराबी अचानक से आगे आकर इनोवा कार को सामने से ठोक दिया। इस बीच बड़ी हादसा होते बच गया।

IMG 20230125 WA0026

साय ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कमजोर सुरक्षा रायगढ़ में फ्लो टीम नही मिली इस वजह से बार बार प्रदेश के अलग अलग जिलों में होती है हादसा 2 हफ्ते पहले ही क्षतिग्रस्त हुई थी, कार पुलिस पर भड़के डॉक्टर नंद कुमार साय डीजीपी से शिकायत करेंगे। आपको बता दे Y+ की सुरक्षा में आते है नंद कुमार साय।