बिलासपुर. कोटा से लौटे हुए छात्रों को 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया है. जिन स्कूलों और हॉस्टलों में इन छात्रों को क्वॉरेंटाइन किया गया है उसे लेकर छात्रों और उनके अभिभावकों द्वारा लगातार शिकायतें आ रही हैं. भोजन की व्यवस्था से लेकर अन्य व्यवस्थाओं की शिकायतें देखने को मिल रही हैं. इसी बीच बिलासपुर के स्टूडेंट्स को रायपुर में अव्यवस्था के बीच ठहराया गया है.
रायपुर के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रुके बच्चो ने बिलासपुर विधायक को फ़ोन कर अव्यवस्था की जानकारी दी है. बच्चों द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर की टूटे-फूटे दरवाजो, गंदी बाथरूम के फोटो विधायक को भेजी गई है. जिस पर संज्ञान लेते हुए बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय ने रायपुर कलेक्टर को व्यवस्था सुधरवाने के लिए कहा है.