उदयपुर (क्रान्ति रावत) उदयपुर विकासखंड क्षेत्र मे आने वाले विभिन्न विद्यालयों में कई शिक्षक शराब पीकर उपस्थित होते हैं । जिसकी शिकायत लंबे समय से शिक्षा अधिकारियो को मिल रही थी। जिसके बाद उदयपुर के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने ऐसे शराबी शिक्षको पर कार्यवाही की अनुशंसा जिला शिक्षा अधिकारी से की है।
इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि संकुल स्रोत समन्वयकों की आयोजित बैठक दिनांक 5.7. 2017 को प्रस्तावित नाम के आधार पर विकासखंड उदयपुर अंतर्गत आने वाले स्कूलो मे विद्यालयीन अवधि में शराब पीकर स्कूल आने वाले शिक्षकों पर कारवाही प्रस्तावित की गई है।
इनकी सूची उपरोक्तानुसार है। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा शराबी शिक्षकों के खिलाफ जारी प्रस्तावित कार्यवाही का पूरे छत्तीसगढ़ में शायद ये पहला मामला होगा। यह भी देखना काफी दिलचस्प होगा की इस आदेश के बाद जिला शिक्षा अधिकारी क्या कदम उठाते है।
जारी आदेश मे जिन शिक्षको के नाम है उनको नीचे देखे..