बलरामपुर (कृष्ण मोहन कुमार) बलरामपुर केंद्र में मोदी सरकार के कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में समूचे प्रदेश में सरकार 7 जून से 14 तक सबका साथ और सबका विकास कार्यक्रम आयोजित कर रही है, और इसी कड़ी में आज यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित हाई स्कूल प्रांगण में आयोजित किया गया, इस आयोजन को मिनरल एक्सप्लोरेशन डेह्व्लपमेंट कारपोरेशन (एम.ई.सी.एल.) के द्वारा आयोजित किया गया था. उक्त कार्यक्रम में शामिल होने राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम तथा लोकसभा के बिलासपुर सांसद लखन लाल साहू,सरगुजा सांसद कमलभान मरावी,संसदीय सचिव चम्पादेवी पावले पहुँचे थे। आयोजन के दौरान मिनरल एक्सप्लोरेशन डेह्व्लपमेंट कारपोरेशन (एम.ई.सी.एल.) के द्वारा उपस्थित लोगो के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई थी.
वही उक्त कार्यक्रम में सम्बोधन की कड़ी में संसदीय सचिव चम्पादेवी पावले ने सम्बोधित किया,उन्होंने अपने पांच मिनट के संक्षिप्त भाषण में स्वछ भारत मिशन योजना का जिक्र करते हुए कहा कि गाँव के प्रत्येक घरो में सरकार द्वारा शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है,और ग्रामीण इसका उपयोग भी कर रहे है,घरो में शौचालय के नही होने से सबसे अधिक परेशानियां महिलाओ को झेलनी पड़ती थी,तो वही अब स्वछ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण हो जाने से स्तिथि बदली है।
कार्यक्रम को सरगुजा सांसद कमलभान ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पहले की अपेक्षा अब विकास कार्यो में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है,तथा देश की मोदी सरकार समाज के हर वर्गों को ध्यान में रखकर योजनाए क्रियान्वित कर रही है,और समाज के अंतिम पंक्तियों के लोगो को उन योजनाओं का लाभ मिल रहा है,तथा मोदी सरकार के इन तीन वर्षों के कार्यकाल में महिलाओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर सरकार उज्वाला योजना का संचालन कर रही है। सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम को बिलासपुर सांसद लखन लाल साहू ने सम्बोधित किया उन्होंने ने संक्षिप्त में मोदी सरकार के तीन वर्षों के कार्यकाल की सराहना करते हुए प्रमुख प्रमुख योजनाए गिनाई।
उक्त कार्यक्रम को राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम ने सम्बोधित किया,उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है,और पहले की अपेक्षा अब विकास दिख भी रहा है,केंद्र की मोदी सरकार ने,महिलाओ के लिए ,किसानों के लिए,बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिये, छात्रों के हिट के लिये तमाम तरीके की योजनाओं का संचालन कर रही है,देश मे पहली बार स्वछ भारत मिशन के तहत बन रहे शौचालय में क्रांतिकारी प्रदर्शन दिखा है,और देखते ही देखते प्रदेश के गांव ओडीएफ की ओर अग्रसर है,उन्होंने कहा कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंशा के अनुरूप देश के गांवों में कच्चे मकान नही दिखेंगे,वर्ष 2022 तक देश के गांवों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान बनाये जाने की कवायद तेज हो गई है,और इस दिशा में तेजी कार्य किया जा रहा है।