PM बनने से पहले गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का अम्बिकापुर कनेक्शन ….

 

Random Image

भारत आज विश्व के प्रभावशाली देशो की फेहरिस्त मे शामिल है,, ये तीन साल के मोदी युग से ही संभव हो पाया है,, पक्ष हो चाहे विपक्ष सब मोदी की अद्वितिय योजनाओ और मिशन के मुरीद हो चुके है,, देश की बढती विकास दर से भारत आज विश्व गुरु बनने जा रहा है तो अपनी मजबूत पकड के कारण मोदी आज विश्व के सबसे शक्तिशाली नेताओ की फेहरिस्त मे शामिल है ,,लेकिन मोदी के मशहूर होने की शुरुआत छत्तीसगढ के अम्बिकापुर से हुई थी,,, सुनकर हैरानी जरुर होगी ,, लेकिन अम्बिकापुर का लाल किला आज भी उसकी गवाही देता है.. और सरगुजा वासी इसके चश्मदीद है..

दिन 7 सितंबर 2013 ,,,, वक्त ढलती दोपहर,,,, कार्यक्रम विकास यात्रा का समापन , ये वही मुहुर्त था , जब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अम्बिकापुर पी जी कालेज ग्राउण्ड पंहुचे थे,, इस दौरान उनके लिए बनाए विशेष तरह के मंच मे प्रदेश के मुख्यमंत्री डां रमन सिंह समेत कई दिग्गज मौजूद थे,, लेकिन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए 7 सितंबर का वो दिन बेहद अहम था,, क्योकि उसी दिन देश के प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेन्द्र मोदी को लाल किला के प्राचीर से उद्बोधन देने का अवसर मिला था,, वैसे तो अम्बिकापुर मे बनाया गया वो लाल किला प्रतिकात्मक था,, लेकिन अम्बिकापुर और खुद मोदी का सौभाग्य ही था कि अम्बिकापुर के लाल किला से भाषण देने के कुछ ही दिन बाद ही,,, भाजपा ने उन्हे अपना प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित कर दिया

 

वीडियो में देखिये मोदी का अम्बिकापुर कनेक्शन-

उस वक्त गुजरात के मुख्यमंत्री और आज के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 सितंबर 2013 को शायद खुद ये नही जानते रहे होगें कि वो ही देश के अगले प्रधानमंत्री होगे,,, लेकिन अम्बिकापुर के लोगो ने उनको जो सपना दिखाया , उसको मोदी ने अपनी काबलियत के दम पर हासिल कर लिया,,, जिसके बाद 26 मई 2014 को नरेन्द्र दामोदर दास मोदी ने देश के 15वे  प्रधानमंत्री के रुप मे शपथ ली ,,,, और फिर 11 महीने बाद 15 अगस्त 2014 को,,,  दिल्ली के लाल किला से भाषण देने के बाद,,,  अम्बिकापुर वासियो का वो सपना पूरा हो गया, जो यहां के लोगो ने देखा था और खुद नरेन्द्र मोदी को दिखाया था,,, हांलाकि सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के लाल किला से लोगो को संबोधित करते हुए नरेन्द्र मोदी ने सरगुजा को सिर ऊंचा करने वाला स्थान बताकर प्रधानमंत्री बनने से पहले ही लोगो का दिल जीत लिया था,,,

प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी ने अपना तीन साल का कार्याकाल पूरा कर लिया है,,, इस दौरान स्वच्छ भारत अभियान से उनके साथ देश की कई नामचीन हस्तिया जुडी.. तो वही स्कील इण्डिया ने देश के नौजवानो को खुद का व्यवसाय करने लायक बनाया,,,,,, इन दोनो मिशन के अलावा मेक इन इण्डिया और डिजिटल इण्डिया को देखकर कई शक्तिशाली देश भी भारत के वजन का अंदाज लगाने लगे है,, इतना ही नही आंतकवाद को मुहतोड जबाव देने के लिए पाकिस्तान मे घुस कर सर्जिकल स्ट्राईक की बात हो या फिर कालेधन के खिलाफ विमुद्रीकरण का एलान,  इन सब बातो के साथ पीएम आवास योजना और उज्जवा योजना के साथ ही किसानो और महिलाओ से जुडी कई योजनाओ के माध्यम से पीएम मोदी ने ये साबित कर दिया कि उन्होने अपने नारे,,  सब का साथ सब का विकास,,  को साथ है विश्वास है हो रहा विकास है मे बदल दिया है।