कहीं खुशी कहीं गम : छत्तीसगढ आम बजट पर प्रतिक्रिया

  • राज्य के आम बजट से आम लोगों को मिलेगी राहत
  • छत्तीसगढ़ के रमन सरकार का लगातार 10वां बजट पेश

अम्बिकापुर (दीपक सराठे)

छत्तीसगढ़ सूबे के मुख्यमंत्री एवं वित्तमंत्री डॉ. रमन सिंह ने 9 मार्च को छत्तीसगढ़ राज्य का सालाना बजट पेश किया। मंदी के इस दौर में राज्य के सभी वर्गों के लिये इस बजट में कुछ न कुछ कहा गया, जिससे विशेषज्ञों द्वारा यह अनुमान लगाया जा रहा है कि गांव और शहर को लेकर किसान, नौकरी पेशा, व्यवसायी, युवा, महिलाओं व बच्चों को इसका लाभ तो होगा ही होगा, बजट में कृषि आधारित योजनायें, युवाओं का स्वरोजगार की ओर बढ़ते  कदम आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाईयों की ओर ले जाने अहम भूमिका अदा कर सकता है। राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में सड़कों और रेल सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिये भी इस बजट में राज्य शासन ने वरीयता दी है। शिक्षा, स्वास्थ्य, बीमा पर भी अतिरिक्त बजट का प्रावधान किया गया है। इस बजट को लेकर छत्तीसगढ़ ने आम लोगों से लेकर जनप्रतिनिधियों से उनकी प्रतिक्रिया ली।

ग्रामीणों को राहत दिलाने वाला बजट-अम्बिकेश केशरी
सरगुजा जिला भाजपा महामंत्री अम्बिकेश केशरी ने रमन सरकार के 10 वें बजट पर प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि इस बजट में सुखे से निपटने के लिये किसानों को अतिरिक्त सहायता सहित गांव के शहर तक के आम लोगों को राहत दिलाने वाला है। सरगुजा के मद्देनजर मेडिकल कॉलेज खोलने राशि की स्वीकृति दी गई है। छत्तीसगढ़ के सभी क्षेत्रों में अच्छी सड़क व रेल सुविधा से जोडने की पहल सकारात्मक कदम है। स्वास्थ्य, शिक्षा, बीमा से सभी वर्गों को लाभ मिलेगा।

बजट सराहनीय-अखिलेश सोनी
सरगुजा भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश सोनी ने बजट के बारे में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये बताया कि बजट काफी अच्छा है बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। युवाओं के लिये इस बार बढ़ाया गया है। हायर एजुकेशन को भी पांच गुना बढ़ाया गया है। सूखे की स्थिति से निपटने के लिये सरकार द्वारा बजट में राशि का प्रावधान किया गया है जो काफी सराहनीय है। किसानों को अब चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। कुपोषित बच्चों के लिये जितनी राशि की घोषणा की गई है वह सरगुजा के लिये काफी लाभदायी सिद्ध होगा। सिंचाई योजना के लिये बजट में बेहतर प्रावधान किसानों के चेहरे में मुस्कान लायेगी। वरिष्ठ नागरिकों के लिये बीमा में बढ़ोतरी, आम लोगों के लिये 30 हजार से 50 हजार तक मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत उपचार आम लोगों के लिये बड़ा उपहार है।

बलरामपुर जिले के लिये बजट में कुछ खास नहीं-डॉ प्रीतम राम

सामरी विधायक डॉ. प्रीतम राम ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट के बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते हुये बताया कि बजट कुछ खास नहीं है। उम्मीद थी कि अकाल की स्थिति में विशेष पैकेज की घोषणा की जायेगी। घोषणा नहीं होने से किसान ठगा महसूस कर रही है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कोई उल्लेखनीय घोषणा नहीं हुई है। राजपुर में 100 बिस्तर के अस्पताल की मांग व बलरामपुर जिले के किसी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एमबीबीएस या विशेषज्ञ डॉक्टर की मांग को लेकर विधानसभा में मुद्दा उठाया गया था लेकिन बजट में इसका प्रावधान नहीं होने से क्षेत्र की जनता में निराशा है।

सरगुजा के लिये कुछ नहीं-महापौर
अम्बिकापुर नगर पालिक निगम के महापौर डॉ. अजय तिर्की ने बजट के बारे में प्रतिक्रिया देते हुये बताया कि बजट में सरगुजा जिले के लिये कुछ भी घोषणा नहीं की गई है, जो घोषणा सरगुजा मेडिकल कॉलेज के लिये 24 करोड़ की की गई है वह कम राशि है। कम राशि होने के कारण मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य काफी धीमी गति से होगा। बजट में शहरी विकास के लिये भी कुछ घोषणा नहीं करना निराशाजनक है। श्री तिर्की ने आगे बताया कि प्रदेश में मेन ट्रंाजक्शन कालीन का सर्वर महीनो-महीनों से बंद रहता है, जिसके चलते करोड़ों रूपये के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। सरकार को बजट में पहले सर्वर डाउन की समस्या सुलझाने का प्रावधान रखना था जिससे प्रतिदिन लेन-देन होता है।

महंगाई बढ़ाने वाला बजट-शफी अहमद
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश सचिव व अम्बिकापुर नगर निगम के सभापति शफी अहमद ने प्रतिक्रिया देते हुये बताया कि राज्य सरकार अपने घोषणा पत्र में किसानों से 21 सौ रूपये समर्थन मूल्य पर धान खरीदने व 300 सौ रूपये बोनस देने की बात अपने घोषणा पत्र में की थी। इस बजट में भी इसे शामिल नहीं किया जाना किसानों के साथ धोखा है। सरकार एक तरफ बड़े उद्योगपतियों का कर्जा माफ कर 48 हजार करोड़ रूपये का कर्ज लेकर सड़क निर्माण कराना चाह रही है। छत्तीसगढ़ में भरपुर खनिज सम्पदा है और उससे जो करोड़ों रूपये की रायल्टी सरकार को मिलता है। इसके बाद भी कर्ज लेकर सड़क बनाना चिंताजनक बात है। सरकार एक तरफ छोटे व्यवसायियों को कर मुक्त कर रही है तो दूसरी ओर 14 से 14.50 प्रतिशत वेट बढ़ाकर जनता पर बोझ डालने का काम रही है। बजट में सरगुजा मेडिकल कॉलेज के लिये 24 करोड़ एवं सरगुजा विश्वविद्यालय के 10 करोड़ रूपये का प्रावधान है जो बहुत ही कम राशि है। उक्त दोनों के निर्माण के लिये जितना राशि बजट में दिया गया है उससे निर्माण कार्य काफी धीमी गति से होगा। श्री अहमद ने कुल मिलाकर महंगाई बढ़ाने वाला बजट बताया।

बजट में सभी वर्गों का प्रावधान-बाबूलाल
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता बाबूलाल गोयल ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि सरगुजा व बस्तर के वनवासी भाईयों के लिये बजट में जितनी राशि का  प्रावधान दिया गया है उससे उनका सर्वांगीण विकास होगा। बजट में किसानों, युवाओं, बुजुर्गों के लिये भी प्रावधान रखा गया है। 42 हजार करोड़ की लागत से सड़कों का जाल, बच्चों को सुगंधित दूध, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना 30 हजार से 50 हजार, 60 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों के लिये 50 हजार और अतिरिक्त राशि की घोषणा बहुत ही सराहनीय है। पुलिस के लिये 10 हजार आवास की घोषणा, 344 करोड़ की राशि से कौशल विकास उन्नयन युवाओं के लिये लाभकारी सिद्ध होगा। सफाई की सामाग्री, सायकल पार्ट्स करमुक्त, खाद्य सामाग्री सस्ता होने से छोटे व्यवसायी व लोगों को इसका लाभ मिलेगा। श्री गोयल ने बताया कि बजट में सभी वर्गो का ख्याल किया गया है। बजट काफी सराहनीय है।

रूपये की कीमत नहीं -देवेश्वर सिंह
मध्यप्रदेश के जमाने में अम्बिकापुर विधायक रह चुके देवेश्वर सिंह ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि वर्तमान समय में रूपये की कोई कीमत नहीं रह गई है जब वे मध्यप्रदेश के समय विधायक थे तो उस समय पांच सौ करोड़ रूपये का सलाना बजट हुआ करता था। कम राशि में भी बेहतर लाभ लोगों को मिलता था। वर्तमान समय में रमन सरकार द्वारा 76 हजार 996 करोड़ का जो बजट पेश किया गया है उससे अंदाजा लगाया जा सकता था कि अब रूपये की कोई कीमत नहीं रह गई हे। बजट में इतनी बड़ी राशि होने के बाद भी सरगुजा को कुछ भी नहीं मिला, जो काफी निराशाजनक है।

छोटे व्यापारियों को मिलेगी राहत-आशीष मंगल
अम्बिकापुर के सीए आशीष मंगल ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुये बताया कि बजट मध्यम वर्गीय लोगों को राहत देने वाली है। छोटे  व्यापारियों का भी अच्छा ध्यान रखा गया है। 3 लाख तक के आय वाले टेक्स फ्री कर दिया जाना भी काफी राहत देने वाली बात है।