अम्बिकापुर। प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या हर दिन सौ का आंकड़ा पार कर रही है। जिसकी चपेट में स्वास्थ्यकर्मी, विद्यार्थी, नेता, व्यवसायी सहित पुलिसकर्मी आ रहे हैं। इसी क्रम में सरगुजा के दरिमा थाना का एक स्टाफ़ कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
वहीं थाना के स्टाफ़ के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद दरिमा थाना को एहतियातन सील कर दिया गया है, और थाना के सभी स्टाफ़ की सैम्पलिंग की जा रही है। साथ ही कोरोना पॉजिटिव मिले पुलिसकर्मी के संपर्क में आये लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है। बता दें कि कोरोना की वजह से सरगुजा का पहला थाना सील हुआ है।
इस संबंध में एएसपी ओम चंदेल ने बताया कि दरिमा थाना का एक स्टाफ़ कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद थाना सील किया गया है। थाना को सेनेटाइज कराया जाएगा। जिसके बाद वहां फ़िर से संचालन शुरू किया जाएगा। तब तक दूसरे भवन की तलाश की जा रही है। जहां से अभी संचालन किया जा सके।