कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के घर पहुंची पुलिस.. समर्थक कर रहे नारेबाजी… विधायक निवास छावनी में तब्दील!

भिलाई..बलौदाबाजार हिंसा मामले में एक बार फिर बलौदाबजार पुलिस भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के घर पहुंची हुई है..और विधायक भी भिलाई स्थित अपने निवास पर ही है..लेकिन कांग्रेस के विधायक देवेंद्र यादव और पुलिस का आमना -सामना नही हुआ है..पुलिस ने विधायक के निवास को छावनी में तब्दील कर लिया है..तो वही विधायक के समर्थक भी भारी संख्या में मौके पर पहुंचे हुए है..और नारेबाजी कर रहे है!..इस बीच खबर यह भी आ रही है की विधायक के बड़े भाई और पुलिस अधिकारियों के बीच कुछ वार्तालाप हुई है..और विधायक देवेंद्र यादव के बड़े भाई ने पुलिस से समय मांगा है!.

बता दे की छत्तीसगढ़ को झकझोर कर रख देने वाले मामलो में से एक बलौदाबाजार हिंसा मामले को लेकर पुलिस विधायक देवेंद्र यादव से पूछताछ करने पहुंची है..दरअसल 10 जून को बलौदाबाजार जिलें धार्मिक स्थल गिरौधपुरी धाम में तोड़फोड़ के मामले को लेकर हिंसा भड़की थी..और जिस दौरान यह हिंसा भड़की थी..उस समय कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव प्रदर्शनकारियों के बीच थे..हालांकि इस मामले में पुलिस की जांच जारी है..कई लोगो की गिरफ्तारियां भी हुई  है..कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव से भी पूछताछ करने पुलिस की एक टीम भिलाई पहुंची थी..लेकिन पुलिस को बेरंग लौटना पड़ा था..

वही एकबार फिर आज पुलिस देवेंद्र यादव के भिलाई स्थित निवास में पहुंची हुई है..पुलिस ने विधायक निवास को छावनी में तब्दील कर दिया है..लेकिन पुलिस को विधायक समर्थको के विरोध का सामना करना पड़ रहा है..विश्वस्त सूत्रों की माने तो विधायक घर पर ही है..लेकिन वे बाहर नही आये है..और पुलिस विधायक निवास के बाहर ही डटी हुई है!.