सूरजपुर..(दतिमा मोड़/आयुुुष जायसवाल)..पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा द्वारा जिले में अवैध शराब, मादक पदार्थ एवं नशीली दवाईयों के कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करने के निर्देश थाना व चौकी प्रभारियों को एक दिन पहले दिया गया था. साथ ही सूचना संकलन हेतु मुखबीरों को एक्टिव करने के भी निर्देश दिए थे. 12 अक्टूबर दोपहर चौकी प्रभारी करंजी संजय गोस्वामी को मुखबीर से सूचना मिली कि 2 व्यक्ति सफेद कलर के अपाचे बाइक CG15/DD/9891 में भारी मात्रा में नशीली दवाईयों को लेकर खरसुरा ओभरब्रिज के पास बेचने की फिराक में घूम रहे है. जिसकी सूचना चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी आरक्षक ताराचंद यादव व भोला राजवाड़े ने पुलिस टीम के साथ बाइक से पीछा किया. जिससे देखकर आरोपी भागने लगे जिसमे करंजी पुलिस ने आरोपियो को दौड़ाकर रूनीयडीह स्कूल के पास फिल्मी स्टाइल में घेराबंदी कर पकड़ा. पकड़े गए आरोपियों के पास से नील डब्बे में 117 नग नशीली कफ सिरप कीमत लगभग 14000 बरामद किया.
पुलिस के मुताबिक सूरजपुर निवासी शहजाद पिता अमीनुद्दीन, उम्र 24 वर्ष व जितेंद्र शुक्ला पिता स्व.गरीब शुक्ला कफ सिरफ बेचने की फिराक में घूम रहे थे. जिनके विरूद्व पुलिस ने धारा 21(बी) एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत अपराध पंजीबद्व कर गिरफ्तार किया है.
वही पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों आरोपी काफी लम्बे समय से नशीली दवाईयों के धंधे में संलिप्त थे और नशीली कफ सिरप को बाहर से कम कीमत में खरीदकर लाते थे और प्रतापपुर, भटगांव, सिरसी, बसदेई, सूरजपुर, दतिमा, सलका के नशेड़ी किस्म के व्यक्तियों को एक सीसी कफ सिरप को 3 से 4 सौ रूपये में बेचकर लाभ अर्जित करते थे.
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी करंजी संजय गोस्वामी, प्रधान आरक्षक रघुवंश सिंह, विकाश सिंह, पिंगल मिंज, आरक्षक भोला शंकर राजवाड़े, तारा चन्द यादव, सतिश उपाध्याय, धनेश्वर सिंह, फुलवन सिंह, नीरज सिंह सहित पुलिस बल सक्रिय रहे सक्रिय रहे.