Mahasamund News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं। यहां अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को अपराध क्रमांक 34 (2 ) अखबारी एक्ट के तहत् गिरफ्तार कर लिया हैं। मामला सरायपाली थाना इलाके का हैं।
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर शेख आरिफ हुसैन के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया गया था कि अवैध शराब, मादक पदार्थ, अवैध शराब की बिक्री करने आरोपियों पकड़कर कड़ी कार्यवाही के लिए नजर बनाए रखें। इसी परिपेक्ष में महासमुंद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, छत्तीसगढ़ राज्य निर्मित अवैध शराब को महासमुंद में लाकर खपाने वाले हैं। इस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम गठित कर अवैध शराब एवं तस्करों को पकड़ने के लिए निर्देश दिया गया था। साइबर सेल की टीम जिले के संदेही शराब तस्करों के गतिविधियों पर पिछले कुछ दिनों से नजर रखकर मुखबिर के सहारे से सूचना एकत्र कर रही थी। इसी बीच 16 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिला कि गोटिया ढाबा का मालिक अजीत पटेल व अमित पटेल द्वारा अपना ढाबा बेचने के लिए ग्राम कुटेला लालचंद मांझी के मकान में अवैध रूप से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब भंडारण कर रखवाया हैं।
मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर साइबर सेल एवं थाना सरायपाली के टीम द्वारा मौके पर दबिश दिया। मकान तलाश लेने पर घर के एक कमरे के अंदर भरी मात्रा में सफेद रंग का कार्टून से भरा हुआ अंग्रेजी शराब मिला। जिसकी गिनती किया गया तो छत्तीसगढ़ निर्मित 177 कार्टून गोवा स्पेशल व्हिस्की शराब मिला। शराब रखने के संबंध में वैध दस्तावेज मांगा गया। कोई कागजात नहीं होना बताया। आरोपी लालचंद मांझी ने बताया कि उक्त शराब को गौटिया ढाबा का संचालक अजीत पटेल व अमित पटेल द्वारा प्रति महीना 2000 रुपए पर उसके मकान में रखवाना बताया।
गोटिया ढाबा के संचालक अजीत पटेल व अमित पटेल को पकड़कर पूछताछ किया गया। जिन्होंने उक्त शराब पर अपने ढाबा में बेचने हेतु लालचंद मांझी के मकान कमरे में अवैध रूप से रखवाना बताया। जिसका कोई कागजात नहीं था। आरोपियों के कब्जे से सफेद रंग के 170 कार्टून प्रत्येक कार्टून में 48 नग अंग्रेजी गोवा का बोतल भरा हुआ था। प्रत्येक बोतल में 180ml शराब भरा हुआ था। पूरा मिलाने पर करीब 15 लीटर गोवा होगा। जिसका कीमत लगभग ₹1000000 बताया जा रहा हैं। आरोपियों के खिलाफ धारा क्रमांक 34 (2 ) आबकारी एक्ट के तहत सरायपाली थाना द्वारा कार्यवाही की जा रही हैं।
इस कार्रवाई में सरायपाली थाना प्रभारी आशीष वासनिक, साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक नसीम उद्दीन खान, उप निरीक्षक अनिल पालेश्वर, प्रधान आरक्षक मिनेश दुर्ग, डीएम, हेमंत नायक, संदीप भोई, डिग्री लालचंद, अजय जांगड़े, त्रिनाथ प्रधान, छत्रपाल पटेल, जितेंद्र बाग, अभिषेक राजपूत मानवेंद्र ढीढी, कमल जांगड़े,योगेंद्र बंजारे सक्रिय रहे।
आरोपियों का नाम
01 लालचंद मांझी पिता ज्वाला मांझी उम्र 29 वर्ष ग्राम कुटेला सरायपाली महासमुंद।
02 अजीत पटेल पिता मुक्तेश्वर पटेल उम्र 34 ग्राम कुटेला सरायपाली महासमुंद।
03 अमित पटेल पिता मुक्तेश्वर पटेल उम्र 29 ग्राम कुटेला सरायपाली महासमुंद।