रायपुर..प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रदेश के 6 जिलों के कलेक्टरों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये चर्चा करने वाले है..जिसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है..
दरअसल कोरोना काल के दौरान यह पहला मौका होगा..जब खुद देश के प्रधानमंत्री प्रदेश के कलेक्टरों से मुखातिब होंगे..जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आज सुबह 11 बजे बलौदाबाजार, रायगढ़, जांजगीर-चाम्पा, कोरबा, बिलासपुर और सूरजपुर के कलेक्टरों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये चर्चा करेंगे!..
बता दे कि कुछ दिनों पूर्व ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से दूरभाष के माध्यम से चर्चा की थी..और वैश्विक महामारी कोरोना से निर्मित हालातो की समीक्षा की थी..और केंद्र सरकार की ओर से हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया था!..