अम्बिकापुर. छत्तीसगढ़ में खेल के क्षेत्र में विशेष पहचान रखने वाला जिला सरगुजा..जहां भौगोलिक स्थिति के कारण..शारीरिक क्षमता के साथ बौध्दिक प्रतिभा भी पाई जाती है. जिससे यहाँ खिलाड़ी कम संख्या में खेल में भाग लेने के बावजूद अपने दम-खम से अपना अलग ही पहचान बना लेते हैं..
इसी तरह सरगुजा के प्रतिभावान कु. शिवानी सोनी, कु. प्रेरणा सिंह और साकेत केडिया ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए..चाइना में आयोजित वर्ल्ड मिनीगोल्फ चैम्पियनशिप ज्योयुजांग में 23 अक्टूबर से 27 अक्टूबर अपने खेल का प्रदर्शन किया..जिन्हें सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ की ओर से स्थानीय महात्मा गांधी स्टेडियम अम्बिकापुर के बास्केटबाल ग्राउंड पर संघ के अध्यक्ष आदितेश्वर शरण सिंह देव ने विशेष रुप में सम्मानित किया गया
इस अवसर पर राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह, राजेश सिंह काकु, अमितेश पाण्डेय, सतीश कश्यप, रश्मि सिंह, अनिता तिर्की, आकाश दुबे, सुनील यादव, खुशबु केरकेट्टा, फिलीसिता एक्का एवं सभी बास्केटबाल खिलाड़ी उपस्थित रहे.