
बलरामपुर। जिले के वाड्रफनगर तहसील अंतर्गत भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां सीमांकन के नाम पर 10 हजार रुपये रिश्वत मांगने वाले पटवारी को ACB (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी पटवारी का नाम हेमंत कुजूर है, जो बरतीकला क्षेत्र में पदस्थ है।
महीनों से भटक रहा था सीमांकन के लिए ग्रामीण
परसडीहा गांव निवासी किसान राजेश पटेल ने जनवरी महीने में अपनी जमीन के सीमांकन के लिए आवेदन दिया था। सीमांकन का आदेश मिल जाने के बाद भी पटवारी लगातार प्रक्रिया को टाल रहा था और इसके एवज में 10 हजार रुपये की मांग कर रहा था। मजबूरन किसान ने दो हजार रुपये पहले ही पटवारी को दे दिए थे।
ACB की कार्रवाई में 8 हजार लेते पकड़ा गया पटवारी
राजेश पटेल ने इस पूरे मामले की शिकायत सरगुजा ACB टीम से की। शिकायत के सत्यापन के बाद शुक्रवार को टीम ने बरतीकला में जाल बिछाया। योजना के तहत जैसे ही राजेश ने शेष 8 हजार रुपये पटवारी को दिए, ACB ने तत्काल दबिश देकर हेमंत कुजूर को रंगे हाथ पकड़ लिया।
हिरासत में पटवारी, जांच जारी
ACB ने पटवारी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई के बाद तहसील क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और अन्य पटवारियों पर भी निगाह रखने की तैयारी है।
इसे भी पढ़ें –