पासपोर्ट विभाग की बड़ी चूक, बिना हस्ताक्षर व सील के जारी किया पासपोर्ट
व्यवसायी ने कहा फंस सकते थे बड़ी मुसीबत में
अम्बिकापुर
अम्बिकापुर नगर के एक व्यवसायी के पुत्र का रायपुर विदेश मंत्रालय पासपोर्ट विभाग ने बिना हस्ताक्षर व सील के पासपोर्ट जारी कर दिया। व्यवसायी का कहना है कि पासपोर्ट विभाग की लापरवाही से उनका पुत्र बड़ी मुसीबत में पड़ सकता था। व्यवसायी थाने में घटना की शिकायत करने की तैयारी में लगे हुये थे।
जानकारी के अनुसार नगर के कुण्डला सिटी निवासी सुनील अग्रवाल कुछ दिन पूर्व अपने दो पुत्र हिमांशु अग्रवाल उम्र 12 वर्ष व प्रांजल उम्र 10 वर्ष उक्त दोनों के पासपोर्ट बनवाने का आवेदन उन्होंने रायपुर पासपोर्ट कार्यालय में किया था। गत 14 दिसम्बर 2015 को उनके पुत्र को वेरीफिकेशन के लिये रायपुर में बुलाया गया था। वेरीफिकेशन से वापस लौटने के बाद 22 जनवरी 2016 को हिमांशु का व 27 जनवरी 2016 को प्रांजल का पासपोर्ट उन्हें मिला। पासपोर्ट को हलकी नजरों में देखने के बाद वे उसे रख दिये थे। 6 फरवरी को व्यवसायी पासपोर्ट का पुनः अवलोकन किया तो प्रांजल के पासपोर्ट में जारीकर्ता का हस्ताक्षर व सील नहीं था। व्यवसायी सुनील अग्रवाल ने बताया कि पासपोर्ट जारी करने में हुई लापरवाही के कारण अगर वे पासपोर्ट को बिना देखे सफर पर चले जाते तो रास्ते में जब पासपार्ट की जांच की जाती और एक पासपोर्ट में सील व हस्ताक्षर नहीं होने पर उनकी यात्रा तो आधा अधूरा ही रहता साथ ही उनके व उसके पुत्र पर धोखा धड़ी का भी मामला दर्ज कर लिया जा सकता था। जिससे वे और उनके बच्चे किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकते थे।