प्रधान पाठक एवं सहायक षिक्षक पंचायत निलंबित

प्रधान पाठक एवं सहायक षिक्षक पंचायत निलंबित

अम्बिकापुर

कलेक्टर  ऋतु सैन ने जिले में शैक्षणिक गुणवत्ता सुनिष्चित करने के निर्देष दिए हैं। उन्होंने विद्यालयों में षिक्षकों एवं विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति के साथ ही शैक्षणिक वातावरण बनाए रखने हेतु निर्देषित किया है तथा नियमानुसार कर्तव्यपालन नहीं करने वालों के विरूद्ध आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए हैं। कलेक्टर के निर्देषानुसार जिला षिक्षा अधिकारी  आर.पी. आदित्य द्वारा अम्बिकापुर विकासखण्ड अन्तर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक शाला रामपुर के प्रधानपाठक  योगेन्द्र प्रसाद गुप्ता एवं सहायक षिक्षक पंचायत  अनुभा सिंह के बीच लड़ाई-झगड़े एवं गाली-गलौज करने पर जांच में दोनों कर्मचारियों द्वारा अपने पदीय दायित्वों का पालन नहीं करना पाया गया। जिसके फलस्वरूप जिला षिक्षा अधिकारी द्वारा प्रधानपाठक  योगेन्द्र गुप्ता एवं सहायक षिक्षक पंचायत श्रीमती अनुभा सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए मुख्यालय विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी कार्यालय अम्बिकापुर नियत किया गया है। निलम्बन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

शैक्षणिक व्यवस्था

प्रधानपाठक एवं सहायक षिक्षक पंचायत के निलम्बन के फलस्वरूप  जिला षिक्षा अधिकारी द्वारा प्राथमिक शाला रामपुर में अध्यापन हेतु प्राथमिक शाला देवीगंजवार्ड के प्रधानपाठक  दामोदर पाण्डेय एवं शासकीय प्राथमिक शाला कन्या पोड़ीकला अम्बिकापुर के सहायक षिक्षक पंचायत  जगदीष प्रसाद गुप्ता को कत्र्तव्यस्थ किया गया है।