रायपुर..प्रदेश सरकार ने कोरोना काल के इस संकट की घड़ी में 21 अप्रैल को आदेश जारी कर ग्रामीण क्षेत्रो में एमबीबीएस डॉक्टरों की नियुक्ति की थी.. और 10 दिनों के भीतर चार्ज लेने का फरमान जारी किया था..लेकिन आज तक सरकार के उस आदेश का पालन नही हो सका..और ना ही ऐसे डॉक्टरों पर किसी प्रकार की कार्यवाही गई.
दरअसल राज्य सरकार ने एमबीबीएस के डॉक्टरों की सविंदा भर्ती की थी..और और डॉक्टरों की पदस्थापना प्रदेश के विभिन्न ग्रामीणों क्षेत्रो में की थी..और डॉक्टरों ने अबतक अपनी ज्वाइनिंग नही दी है..बावजूद इसके सरकार का ऐसे डॉक्टरों पर अबतक किसी प्रकार की कार्यवाही नही कर पाई है..