अम्बिकापुर
ओरिएण्टल पब्लिक स्कूल अम्बिकापुर में आज 20 जनवरी को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों पर एक दिवसीय शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत यातायात विभाग अंबिकापुर से उपनिरीक्षक निकोलस तिर्की, प्रधान आरक्षक, जोगीराम पैकरा, प्रकाश एक्का व सैनिक,फुलेश्वर प्रसाद यादव द्वारा यातायात से संबंधित नियमों व महत्वपूर्ण सावधानियों के विषय में विस्तृत एवं व्यावहारिक जानकारी दी तथा यातायात संकेतों का डेमोस्ट्रेशन किया गया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों व शिक्षकों के साथ-साथ बस चालक एवं परिचालक भी उपस्थित थें। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. आईए खान सूरी ने कार्यक्रम की काफी सराहना की व महत्वपूर्ण बिंदुओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि रोड ऐक्सिीडेंट की मोर्टलिटी रेट काफी अधिक है। इसे सावधानी से रोका जा सकता है। विद्यार्थियों से सुुझाव दिया कि कभी भी बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन न चलायें तथा बिना लाइसेंस के इसका उपयोग न करें। शो से बचे तथा यातायात नियमों का सख्ती से परिपालन करें। शिविर के अंत में कार्यक्रम प्रभारी सुश्री ज्योत्सना गिरी ने अभार प्रदर्शन किया।