नेता प्रतिपक्ष ने किया प्रतिभावान छात्र राम सुंदर की मदद….

अम्बिकापुर

हायर सेकेण्ड्री स्कूल रामपुर के प्रतिभावान छात्र राम सुन्दर खलखो द्वारा पीएमटी में ऑल ओवर रैंक 1622 तथा कैटेगरी रैंक 70 हासिल करते हुए सिम्स में प्रवेश पाया है, किन्तु परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से प्रवेश नहीं ले पाने की जानकारी रामसुन्दर खलखो द्वारा अपने शिक्षकों को दी गई, जिससे शिक्षकों ने जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता के माध्यम से नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंह देव से सहयोग करने की अपील की। जिस पर नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंह देव ने राजकुमार आदित्येश्वर शरण सिंह देव एवं राजकुंवरानी त्रिशाला सिंह देव के सौजन्य से 50,000.00 रूपये प्रथम सेमेस्टर हेतु कॉलेज का शुल्क प्रतिभावान छात्र राम सुन्दर खलखो को उपलब्ध कराया।

छात्र रामसुन्दर खलखो की रसायन विज्ञान की शिक्षिका लीना थामस एवं जीव विज्ञान की शिक्षिका अनामीका चक्रवर्ती ने बताया कि प्रारंभ से ही छात्र इस दिशा में प्रयासरत था। पढने-लिखने में अव्वल राम सुन्दर खलखो ने बीएमएस, पीएटी तथा पीएमटी तीनों ही परीक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया है। छात्र राम सुन्दर खलखो के पिता तथा माता ने इस सहयोग के लिये नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंह देव का आभार जताया तथा आगे भी सहयोग करने की अपील की अथवा छात्रवृत्ति दिलाने के लिये उचित पहल करने का आग्रह किया। नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंह देव ने छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उसे आगे भी इसी तरह उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए छात्रवृत्ति हासिल करने हेतु उत्साहवर्धन किया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष कन्हैया गुप्ता, शिक्षिका लीना थामस, अनामिका चक्रवर्ती, सहित राम सुन्दर खलखो के माता-पिता सहित काफी संख्या में आमजन उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व में प्रतिभावान छात्रों की प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिये अपने स्तर से नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंह देव के द्वारा लगातार पढ़ाई, खेल हेतु बाहर जाने सहित विभिन्न मामलों में सहयोग किया जाता रहा है।