
जशपुर। नशे के कारोबार के खिलाफ जशपुर पुलिस का ऑपरेशन आघात लगातार असर दिखा रहा है। शनिवार को लोदाम क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 बोरी अवैध तंबाखू से भरी पिकअप को दबोच लिया। जप्त तंबाखू की कीमत लगभग 1 लाख 11 हजार 360 रुपए बताई जा रही है। आरोपित चालक न तो माल के वैध दस्तावेज प्रस्तुत कर सका और न ही उसके परिवहन का संतोषजनक जवाब दे पाया।
जानकारी के अनुसार, 07 दिसंबर 2025 को थाना लोदाम पुलिस मंडी बैरियर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर वाहनों की सघन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान झारखंड की ओर से आती पिकअप वाहन क्रमांक JH 01-ER-6092 संदिग्ध लगने पर पुलिस ने रोककर तलाशी ली। वाहन में भारी मात्रा में कच्ची तंबाखू की 100 बोरी मिली। पूछताछ में चालक ने अपना नाम गौतम भगत (28 वर्ष), निवासी सरना टोली थाना सिटी कोतवाली जशपुर बताया। उसने दावा किया कि माल चाईबासा (झारखंड) से जशपुर लाया जा रहा था और रसीद में प्रेषक का नाम M/s न्यू प्रसाद ब्रदर्स चाईबासा दर्ज था। हालांकि, अवैध तंबाखू परिवहन से संबंधित वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके।
पुलिस ने प्रकरण में बीएनएसएस की धारा 106 के तहत कार्रवाई करते हुए पिकअप वाहन सहित संपूर्ण माल को जप्त कर लिया है। आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है।
गौरतलब है कि जशपुर पुलिस द्वारा पिछले सिर्फ 9 दिनों में लोदाम क्षेत्र से कुल 471 बोरी से अधिक अवैध तंबाखू जप्त की जा चुकी है। हाल ही में तीन ट्रकों में तंबाखू पकड़ने के बाद यह चौथी बड़ी सफलता मानी जा रही है, जिससे नशे के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे, प्रधान आरक्षक प्रदीप लकड़ा, एवं आरक्षक अमर बेक की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि जशपुर पुलिस नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। लोदाम से 100 बोरी अवैध तंबाखू के साथ वाहन जप्त किया गया है। ऐसी कार्रवाइयाँ आगे भी लगातार जारी रहेंगी।
इसे भी पढ़ें –
Transfer News: खनिज विभाग में बड़ा फेरबदल, 22 अफसरों का ट्रांसफर, देखें लिस्ट
Balrampur News: 20 हजार की इमारती लकड़ी जप्त, लकड़ी तस्करों में हड़कंप




