चोरी के मोटर सायकल व मोबाईल सहित एक आरोपी गिरफ्तार.. बसदेई चौकी पुलिस की कार्यवाही..

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने व प्रभावी पेट्रोलिंग के साथ रात्रि गश्त करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों के दिए है। रविवार 22 अगस्त की रात्रि में चौकी बसदेई की पुलिस ऊँचडीह रेल्वे स्टेशन के पास पेट्रोलिंग पर थी इसी बीच रात्रि 7.30 बजे सिलफिली थाना जयनगर निवासी संदेही आकाश सिंह पिता रामचंदर सिंह संदिग्ध हालत में घुमते दिखा जिसे पूछताछ के लिए रोका गया।

पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उसने बताया कि अपने पास रखे 1 नग मोबाईल को सत्तीपारा अम्बिकापुर, दूसरे मोबाईल को अजबनगर तथा एक हीरो होंडा स्पलेंडर मोटर सायकल क्रमांक सीजी 15 सीआर 5954 को सूरजपुर के डीएफओ आफिस के सामने से चोरी करना बताया।

मामले में मोटर सायकल व 2 नग मोबाईल कीमत 60 हजार रूपये का जप्त कर आरोपी आकाश सिंह के विरूद्व धारा 41(1-4) जा.फौ./ 379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुए विधिवत गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई संजय सिंह, प्रधान आरक्षक राहुल गुप्ता, वरूण तिवारी, आरक्षक देवदत्त दुबे, जितेन्द्र पटेल, प्रदीप साहू, इसित बेहरा, प्रदीप साहू व अमित सिंह पटेल सक्रिय रहे।


पुलिस ने बताया कि आरोपी पूर्व में थाना जयनगर व गांधीनगर अम्बिकापुर में चोरी के मामले में चालान हो चुका है और 15 दिन पहले ही जेल से छूटा है।