
रायपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर विधानसभा परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष इन दोनों विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण कर राज्यपाल अनुसुईया उईके, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक और संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे सहित अनेक मंत्रियों, सांसद और विधायकों ने उन्हें श्रद्गा सुमन अर्पित किए.

जिसके बाद महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष सुप्रसिद्ध कबीर भजन गायक पद्मश्री डॉ भारती बंधु ने बापू के प्रिय भजनों की प्रस्तुति दी. उन्होंने साथियों के साथ गांधी जी के प्रिय भजन वैष्णव जन ते तेणे कहिए और रघुपति राघव राजा राम सहित अनेक भजन प्रस्तुत किये. व् विधानसभा परिसर में गांधी जी के व्यक्तिव और कृतित्व पर लगाई गई प्रदर्शिनी का राज्यपाल अनुसुईया उईके, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुभारंभ किया.

इस अवसर पर मंत्रीमंडल के सदस्यगण, सांसद और विधायकगण उपस्थित थे. राज्यपाल ने इस अवसर डॉ भारती बंधु को शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया.
