सीएम भूपेश के 01 साल 10 महीने पुराने Tweet पर… पूर्व सीएम डॉ रमन का तंज.. कहा- चुनाव से पहले @bhupeshbaghel जी के पास ये सब था.? … जब से सरकार में आये हैं….

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में पूर्व सीएम डॉ रमन और वर्तमान सीएम भूपेश बघेल एक बड़ा नाम है। दोनों नेता एक दूसरे पर कब किस समय राजनैतिक हमला बोल दें, इसकी कोई समय सीमा नहीं है। इसी बीच पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने ट्वीटर पर सीएम भूपेश बघेल के 01 साल 10 महीने 15 दिन पहले किये ट्वीट पर तंज कसा है।

पूर्व सीएम डॉ रमन ने लिखा है-

चुनाव से पहले @bhupeshbaghel जी के पास ये सब था?

-झीरम के सबूत थे
-रोजगार के लिए ब्लू प्रिंट था
-शराबबन्दी के लिए योजना थी
-रोजगार भत्ते के लिए पैसे थे
-₹2500 समर्थन मूल्य देने के पैसे थे

जब से सरकार में आये हैं, तब से इनमें से कुछ नहीं है।

IMG 20200705 WA0008