बाहर से शौचालय का कमरा तैयार पर दरवाजा खोलने पर सामने आ रही हकीकत
कहीं दरवाजे टूटे तो कहीं चेंबर टूटा हुआ कई जगह शौचालय की सीट पर भरे है बोरे और चप्पल जूते तो कहीं लकड़ीयां
सोनहत- (राजन पाण्डेय) गांवों को कागजों में खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित कर अधिकारी वाहवाही लूट रहे हैं। जिस सोनहत ब्लाक में चारों ओर ओडीएफ का शोर सुनाई दे रहा है। वहां की कई पंचायतों के लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं। इसके बाद भी पंचायतों का ओडीएफ होना स्वच्छ भारत मिशन को सवालों को कठघरे में ला रहा है। जब ओडीएफ पंचायतों की हकीकत टटोली गई तो कई परिवारों ने बताया की पंचायत ने शौचालय अधूरे छोड़ दिए है कई पात्र लोगों को स्वीकृति नहीं मिली। नाक बचाने के लिए अधिकारियों व पंचायतों के पदाधिकारियों ने सिर्फ ढांचा तैयार कर लोगों को खुले में जाने पर मजबूर कर दिया है। सोनहत में वर्तमान सत्र में 32 पंचायतें ओडीएफ हो चुकी हैं। जनपद, जिला पंचायत व राज्य स्तरीय टीमें भी ओडीएफ पर मुहर लगा चुकी हैं लेकिन हकीकत उलट ही है। गांव के बाहर मानव मल गवाही दे रहा है। सोनहत ब्लाक में 32 पंचायतें ओडीएफ हुईं इनमें से कई का जायजा लिया जाए तो महिला-पुरुष और बच्चे अभी भी खुले में जाने को मजबूर मिल रहे है। पंचायत के कर्ताधर्ता अपनी नाकामी छिपाने के लिए ग्रामीणों को ही दोष देते दिख रहे है। ऐसे में गांव वालों को बीमारियों से मुक्त करने का सपना भी धूमिल हो रहा है।
बाहर से पुर्ण अंदर से अधूरे है शौचालय
सोनहत विकासखंड के ग्राम पंचायत बेलिया़ एवं अन्य में शौचालय का हाल बेहाल है आलम है कि जिस शौचालय में कमरा तैयार किया गया है वहां शौचालय का चेम्बर नही बनाया गया है कई जहगों पर शौचालय के पाईप फट चुके है टैंक कचरांे से भर चुका है साथ ही शौचालय के कमरे के अंदर लगाई गई सीट में जूते चप्पल एवं बोरे रखे जा रहे है । कुछ जगहों पर तो शौचालय जलाउ लकड़ी रखने के काम भी आ रहे है घर वालों से पूछने पर उन्होने बताया की शौचालय पूरा नही बना है इस कारण फिल हाल ऐसे पड़ा हुआ है। कुछ स्थानों पर चेंबर के पाईप इतने कमजोर लगाए गए थे कि वो कब के टूट गए है । कुल मिलाकर वर्तमान समय में खुले में शौच से मुक्त सोनहत विकासखंड के अधिकांश पंचायतों में शौचालय उपयोग किये जाने लायक नही है और लोग खुले में शौच करने को मजबूर है। वर्तमान में आलम यह है कि सोनहत विकासखंड मंे फिलहाल अधूरे अथवा उपयोग विहीन शौचालय की फोेटो सोसल मिडिया में शेयर होने के बाद तत्काल मरम्मत कार्य शुरू कराए जा रहे है।