सुपोषण योजना : जूते पहन बच्चो को खाना परोसते दिखे..नेता और अधिकारी..फिर दी सफाई!..

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..कतार बध्द होकर जमीन में बैठकर खाना खाने की परंपरा है..और इसी परंपरा का आज भी निर्वहन चला आ रहा है..और पालकी में बैठकर खाने का एक अपना अलग ही मजा है..लेकिन खाना परोसने वाले कभी जूता या चप्पल पहनकर खाना नही परोसते है..लेकिन यहाँ ठीक उल्टा हुआ है..एक सरकारी कार्यक्रम में पहुँचे नेताओ और अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल में मौजूद बच्चो को जुते पहनकर खाना परोसा है!..और अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है..

Random Image

दरअसल आज प्रदेश में कुपोषण पर लगाम लगाने आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्म भोजन के साथ अण्डे और दूध ,केला व मूंगफली के लड्डू संयुक्त रूप से दिए जाने की योजना (सुपोषण अभियान) का शुभारंभ किया गया है..और प्रत्येक जिलो में जिलास्तरीय कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है..जिसके तहत आज जिले के वाड्रफनगर ब्लाक के ग्राम रघुनाथनगर में जिलास्तरीय कार्यक्रम किया गया..

वही कार्यक्रम स्थल पर मौजूद एक जिम्मेदार अधिकारी ने कहा यह यहाँ का कल्चर ही है..हमने मंच से जूता चप्पल उतारने का आग्रह किया था..पर हमारी बात किसी ने नही मानी!..