गुड़ न्यूज: कोविड -19 को मात देने वालो की संख्या हुई 60 लाख…लगातार आठवें दिन 1,000 से कम मरीजों की हुई मौत

फटाफट डेस्क : भारत वासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई वो ये है कि अब देश में कोविड-19 को लेकर काफी सुधार देखा जा रहा है। आपको बता दे की कोविड- 19 से उभरने वाले मरीजों की संख्या 60 लाख के आंकड़े को पार कर गई है, जबकि इस महामारी से लगातार आठवें दिन 1,000 से कम मरीजों की मौत हुई है।

देश में कोविड-19 के एक्टीव मामलों की संख्या लगातार तीन दिनों से नौ लाख के आंकड़े से कम बनी हुई है. वहीं, देश में 918 और लोगों की मौत हो जाने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,08,334 हो गई है।

भारत में कोविड-19 से सफलता हासिल करने वाले वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. साथ ही भारत, कोविड-19 के मरीजों के अधिकतम संख्या में संक्रमण मुक्त होने के साथ विश्व में अग्रणी स्थान बनाए हुए है. मंत्रालय ने कहा कि जिन शीर्ष पांच राज्यों में कोविड-19 के अधिकतम मरीज हैं। वहां आधे से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में भारत में कोविड-19 से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर 60,77,976 हो गई. इस तरह संक्रमण मुक्त होने की दर 86.17 प्रतिशत है. वहीं, संक्रमण के 74,383 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 70,53,806 हो गई है। वही पिछले आठ दिनों से लगातार एक दिन में 1,000 से कम मरीजों की मौत हो रही है. आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी 8,67,496 मरीज उपचाराधीन हैं, जो कुल मामलों का 12.30 प्रतिशत है।

फिर भी अभी ठीक होने वालों का आंकड़ा आधे में भी नहीं पंहुचा है इसलिए बेहतर यही होगा की कोरोना से बचने केलिए सारे नियमो का पालन करे। तभी कोरोना से विजय हासिल की जा सकती है।