- एनएसयूआई ने सरगुजा विश्वविद्यालय का किया घेराव, पुलिस के साथ हल्की झड़प
- कुलपति व कुल सचिव के नहीं मिलने पर ज्ञापन पत्र फाड़ जताया विरोध
- एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव, सचिव, प्रदेश अध्यक्ष हुये शामिल
अम्बिकापुर
एनएसयूआई के राष्ट्रीय महा सचिव देवेंद्र यादव, राष्ट्रीय सचिव अभिनव तिवारी, निखिल द्विवेदी, प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव गुप्ता के नेतृत्व में एनएसयूआई ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को सरगुजा विश्वविद्यालय का घेराव व जमकर नारेबाजी लगाते हुये प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कुलपति, कुल सचिव व एचओडी के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। घेराव के दौरान एनएसयूआई की पुलिस के साथ हल्की-फुल्की झुमा झटकी भी हुई। आखिरकार एनएसयूआई के पदाधिकारी व कार्यकर्ता विश्वविद्यालय के अंदर प्रवेश कर प्रदर्शन करने में कामयाब रहे। प्रदर्शन के दौरान कुलपति व कुल सचिव के अनुपस्थित रहने के कारण ज्ञापन लेने पहुंचे परीक्षा विभाग के आरके चैहान के सामने कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन फाड़ विरोध जताया और कहा कि जब भी समस्याओं को लेकर विश्वविद्यालय आते हैं तो कुलपति व कुल सचिव नदारत मिलते हैं। एनएसयूआई ने आरोप लगाते व मांग करते हुये बताया कि सरगुजा विश्वविद्यालय द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं की जांच उचित प्रकार से नहीं की जाती है, जिससे बिना कॉपी जांच किये व गलत गणना किये रिजल्ट घोषित कर दिया जाता है, जिससे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। सरगुजा विश्वविद्यालय परिवारवाद के तहत उच्च पदों पर अपने संबंधियों की नियुक्ति की जा रही है। जिससे इंजीनियरिंग कॉलेज की शिक्षा व्यवस्था पर गलत प्रभाव पड़ रहा है व छात्रों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सरगुजा विश्वविद्यालय के खुले रवैये के कारण प्रश्न पत्रों में भारी गड़बड़ी होती है, जिससे छात्रों में संशय की स्थिति निर्मित हो जाती है जो बहुत ही खेद का विषय है। प्रगति प्रमाण पत्रों में गलत अंकित होने, अंको में गड़बड़ी के कारण छात्रों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सरगुजा विश्वविद्यालय द्वारा प्राईवेट कॉलेजों को लाभ पहुंचाने के लिये उनके अध्यक्षों की नियुक्ति विश्वविद्यालय में की जाती है जो कि बहुत खेद का विषय है। सरगुजा विश्वविद्यालय में तृतीय व चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों की नियुक्ति की जाये या जो कर्मचारी संविदा में कार्यरत है। उन्हें अनुभव के आधार पर नियमित किया जाये। सरगुजा विश्वविद्यालय समस्त वेतन भोगी कर्मचारियों को वर्तमान कलेक्टर दर पर भुगतान किया जाये। सिलफिली कॉलेज में परीक्षा की मान्यता प्रदान की जाये। सिलफिली कॉलेज में एमए की विषयों की पढ़ाई प्रारंभ किये जाने संबंधी विभिन्न मांग एनएसयूआई के द्वारा किया गया।इस अवसर पर यूथ नेता शैलेश प्रताप सिंह, अजय सिंह, आलोक सिंह, सतीश बारी, निखिल विश्वकर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे