दुर्ग.. छत्तीसगढ़ सरकार कुम्हारों को प्रोत्साहन और उऩको काम देने के लिहाज से शासकीय कार्यक्रमो में मिट्टी के बर्तन के उपयोग को बढ़ावा देने की बात कह रही है… कुम्हारों को रोजगार देने का वो काम शुरू हुआ या नहीं.. ये तो पता नही पर भिलाई मे एक दुर्गा पंडाल ऐसे ही मिट्टी के बर्तनों से सजाया गया हैं. जिसको देखने अब लोगों का तांता लगने लगा है.
जिले के भिलाई नगर निगम क्षेत्र मे एक दुर्गा पंडाल को अनोखे अंदाज मे सजाया गया है. भिलाई के पावर हाउस स्थित लाल मैदान की सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा सजाया गया दुर्गा पंडाल अपने आप मे अद्वितीय सजावट वाला पंडाल की फेहरिस्त मे शामिल हो गया है. पंडाल को मिट्टी के मटके और मट्टी के बर्तनों से बनाया गया है. इसके साथ ही रात मे पंडाल के ईर्द गिर्द जलने वाली लाइट तो इसकी खूबसूरती मे चार चांद लगा रही है. मुख्य द्वार मे बनाई गई मां की प्रतिमा हो या पंडाल के अंदर बाहर का हिस्सा हर जगह केवल मिट्टी के बर्तन की सजावट ही नजर आएगी. यहां तक मुख्य द्वार मे मां की प्रतिमा के दोनों कंधे और हाथ मे भी प्रतीकात्मक प्रज्वलित द्वीप तो मानो श्रध्दालुओ का मन मोहने के लिए काफी है..