बेमेतरा..प्रदेश में धान की फसल पक कर तैयार होने की कगार पर है..ऐसे में प्रदेश सरकार के मंशानुरूप प्रदेश के सभी जिलो में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को लेकर तैयारियां जोरों पर है..वही धान फसल के बुआई का रकबा हेक्टेयर के आधार पर खरीदी करने गिरदावरी रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है..जिससे धान बेचने वाले किसानों को किसी प्रकार की कागजी परेशानी ना हो..और इसके साथ ही समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के समय सक्रिय होने वाले बिचौलियों पर आसानी से लगाम लगाई जा सके..लेकिन गिरदावरी कार्य मे लापरवाही बरतने वाले 2 पटवारियों पर निलंबित कर दिया गया..यही नही 4 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस कलेक्टर ने जारी किया गया है..
दरअसल 20 सितम्बर को जिले राजस्व निरीक्षक मण्डल खण्डसरा में गिरदावरी कार्य के निरीक्षण पर निकले डिप्टी कलेक्टर जगन्नाथ वर्मा ने कई खामियां पाई थी..और डिप्टी कलेक्टर की अनुशंसा पर कलेक्टर शिखा राजपूत ने पटवारी कोमल चंद्राकर व रोहित लहरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है..और 4 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए..तीन दिनों के भीतर जवाब प्रस्तुत करने का आदेश जारी किया है..