दन्तेवाड़ा. इंद्रावती नदी पर नक्सलियो ने आगजनी को अंजाम दिया है. पाहुरनार गांव में पुलिया निर्माण में लगी मिक्स्चर मशीन को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. बीती रात इंद्रावती एरिया कमेटी लीडर मल्लेस के साथ भारी संख्या में नक्सली पहुंचे थे. साथ ही गांव में नक्सलियों ने भारी मात्रा में लगाया बैनर पोस्टर भी लगाया. और इन्द्रावती नदी पर बन रहे पुलिया निर्माण का किया विरोध किया. इतना ही नहीं पुलिया के समर्थन करने वालो को हत्या करने की चेतावनी भी दी.
दरअसल पाहुरनार गांव में नक्सलियो ने लगाया बैनर पोस्टर लगाया है. जिसमें उन्होंने नारायणपुर माड़िया समाज के अध्यक्ष रामजी धुर्वा को समाज का गद्दार बताया है. साथ ही उद्योग मंत्री कवासी लखमा, नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ,नारायणपुर SP और नारायणपुर TI के खिलाफ भी पर्चा लगाया है. इनपर उद्योगपतियो का साथ देने के लिए रोड निर्माण करवाने का आरोप लगाया ही. उत्तर सब जोनल ब्यूरो के माओवादियो द्वारा यह कार्य किया गया है. यह मामला बारसूर क्षेत्र के अंतर्गत आता है.