रायपुर..छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित दक्षिण बस्तर जिले में दो शासकीय कर्मचारियों समेत एक अन्य का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया है..और कल हुए इस अपहरण के बाद से उन्हें अरनपुर क्षेत्र में रखे जाने की सूचनाएं सूत्रों के हवाले से मिल रही है..हालांकि इस मामले की आधिकारिक पुष्टि इन पंक्तियों के लिखे जाने तक नही हो पाई है..
सूत्रों के हवाले से मिल रही खबरों के मुताबिक कल शाम सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण करने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के सब इंजीनियर अरुण व जनपद पंचायत के तकनीकी सहायक मोहन व एक अन्य गए हुए थे..जिनका अपहरण काकड़ी-नहाडी के पास से नक्सलियों ने कर लिया है..और उन्हें अरनपुर थाना क्षेत्र के जंगलो में ले जाया गया है..तीनो अपहृत बचेली के निवासी बताये जा रहे है..
वही इस मामले में पुलिस की ओर से किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नही मिल पाई है..और अब अपहृत लोगो के परिजन अरनपुर पहुँच गए है..और उन्हें नक्सलियों के चंगुल से छुड़ाने के प्रयास कर रहे है..