नक्सलियों ने एनपीआर के विरोध में दंडकारण्य बंद का किया आह्वान.. कहा काला कानून.. जगह-जगह लगाए पोस्टर बैनर..

दंतेवाड़ा. नक्सलियों ने एनपीआर के विरोध में आज दंडकारण्य बंद का आहवान किया है. जगह जगह नक्सलियों ने बंद के बैनर पोस्टर लगाए हैं. इस सावली कैम्प के पास नक्सलियों ने 10 केजी का बम भी लगाया है. जिसे सीआरपीएफ के सतर्क जवानों ने रिकवर कर बम को डिफ्यूज किया.

दरअसल नक्सलियों एनआरपी, एनआरसी, सीएए के विरोध में इस बंद का आह्वान किया गया है. नक्सलियों द्वारा पहले ही पर्चे लगाकर 1 अप्रैल को बंद करने की चेतावनी दी गई थी. उन्होंने एनपीआर के देशभर में शुरू होने का बहिष्कार किया है. साथ ही इस कानून को जनविरोधी और काला कानून बताया है.

नक्सलियों द्वारा जगह जगह पर कई बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं. मैं एनपीआर एनआरसी और सीआईए के विरोध की बातें लिखी गई है. इसके साथ ही नक्सलियों ने यह भी कहा है. कि उनके द्वारा इस प्रक्रिया में भाग नहीं लिया जाएगा. साथ है उनके द्वारा लिखा गया कि देश बचाओ संविधान बचाओ.

picsart 04 01 127847952181289218182