कांकेर। जिले के कोयलीबेडा क्षेत्र में एक बार फिर नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। नक्सलियों ने पानीडोबीर मार्ग पर एनिकट के समीप बैनर लगाये है। जिसमे वनाधिकार सीमांकन के लिए आने वाले पटवारी, रेंजर को मार भगाने की बात कही गई है। और 5वीं-6वीं अनुसूचित क्षेत्र में सरकार के नीतियों के विरोध करने की बात कही है।
इसके साथ ही नक्सलियों ने अलग अलग बैनर में जल, जंगल और जमीन पर आदिवासियों व् मूल निवासियों का अधिकार होने की बात व् पेसा कानून को सर्व अधिकार देने की बात कही है। गौरतलब है की कोयलीबेडा क्षेत्र में अक्सर नक्सलियों की चहलकदमी देखी जाती है। इस क्षेत्र में नक्सली कई अप्रिय घटनाओ को भी अंजाम दे चुके हैं।