AICC करेगी मैनपाट में हुई मौतो की जांच..कांति लाल भूरिया के नेतृत्व मे बनी कमेटी

प्रदेश की स्वास्थ सुविधाओ की हकीकत सामने लाएगी कांग्रेस

सरगुजा से कोयला का दोहन कर एसईसीएल द्वारा बिलासपुर मे अस्पताल बनाना सरगुजा के लोगो के साथ धोखा

अम्बिकापुर

सरगुजा के मैनपाट क्षेत्र मे पिछले दिनो उल्टी दस्त से हुई दर्जनो ग्रामीण की मौत के मामले की जांच करने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का प्रतिनीधिमण्डल प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर अपनी जांच रिपोर्ट आलाकमान को सौंपेगी , उक्त बात कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष भूपेश बघेल ने जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा कार्यालय मे पत्रकारवार्ता के दौरान कही। उन्होने ये भी कहा कि उक्त कमेटी पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के नेतृत्व मे डायरिया प्रभावित लोगो के घर घर जाकर मौत और बिमारी का काऱण जानने का प्रयास करते हुए प्रदेश सरकार की स्वास्थ नीतियो को भी आम जनता के सामने लाएगी। श्री बघेल ने स्वास्थ सुविधाओ को लेकर राज्य सरकार को आडे हाथो लेते हुए कहा कि उत्तर छत्तीसगढ मे स्वास्थ सुविधाओ की स्थिती बदहाल है ऐसे मे एसईसीएल जो उत्तर छत्तीसगढ मे पिछले कई वर्षो से कोयला का उत्खन्न कर रही है और सीएसआर मद से बिलासपुर करोडो रुपए का अस्पताल बनाने का प्रस्ताव तैयार कर चुकी है जो कही ना कही सरगुजा की जनता के साथ छलावा करने के समान है। उन्होने कहा कि 300 करोड रुपए की लागत से जो अस्पताल एसईसीएल बिलासपुर मे बनाने जा रही है उसे सरगुजा संभाग मे बनाना चाहिए।

श्री बघेल ने कांग्रेस संगठन के संबध मे कहा कि कार्यकर्ताओ मे नया जोश और ताकत उत्पन्न करने के लिए जिला , ब्लाक स्तर से लेकर ग्रामीण स्तर तक कार्यकर्ता सम्मेलन किया जा रहा है ताकि कार्यकर्ताओ मे कांग्रेस के प्रति जोश व जूनून बना रहे। श्री बघेल ने हाल मे सरगुजा मे हुए यूथ कांग्रेस चुनाव मे युवाओ का रुझान कम होने के सवाल पर कहा कि इसके कारण अलग अलग हो सकते है, यूथ कांग्रेस व चुनाव कराने वाली संस्था को इसकी जांच करानी चाहिए। दूसरी ओर छग जनता कांग्रेस (जोगी) के बढते कद के प्रश्न पर श्री बघेल ने कहा कि जिस पार्टी का रजिस्ट्रेशन ही नही हुआ है उसके बारे मे मै कुछ बोलना नही चाहूंगा। छत्तीसग मे तीसरी पार्टी का कोई विकल्प नही है, रही बात छजका की तो ये वो लोग है जिन्होने कांग्रेस को बेंचा है। इसके बाद कांग्रेस के विधायको के द्वारा लगातार अनुशासन हीनता के सवाल पीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि चूंकि ये दोनो विधायक अभी किसी भी पार्टी की सदस्यता नही लिए है विधायक बने रहेंगे , लेकिन कांग्रेस उन्हे निष्कासित कर चुकी है। वही गुण्डरदेही विधायक आर के राय पर कार्यवाही के सवाल पर वो कुछ नही बोल पाए। इस बीच उन्होने ये भी कहा कि जोगी के जाने से पार्टी मजबूत हुई है।

प्रेस वार्ता मे नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव , सीतापुर विधायक अमरजीत भगत , सामरी विधायक डाँ प्रीतम राम , रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह , भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाडे, पूर्व विधायक डाँ प्रेमसाय सिंह, पीसीसी प्रदेश उपाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, पीसीसी सचिव शफी अहमद,  सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय अग्रवाल , वरिष्ठ नेता आलोक दुबे, अनिल चंद्र शुक्ल, आशीष वर्मा, अंचल ओझा,  समेत काफी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित रहे।