सड़क निर्माण के समझौते के साथ चकाजाम समाप्त
अंबिकापुर – अदानी और एसईसीएल की अमेरा कोल खदानों के कोयले के परिवहन से उखड़ी सड़क और धुल से परेसान आमगाँव के ग्रामीणों द्वारा किये गए अनवरत चक्का जाम के बाद अदानी प्रबंधन ने ग्रामीणों की मांगे मान ली है। चकाजाम को समाप्त कराने के लिए किये गए समझौते के तहत कल बारह मई से ही सड़क निर्माण का कार्य प्रारम्भ कराये जाने की बात कही गई है। सड़क के शीघ्र निर्माण के लिये आदानी ने दो अलग अलग कंपनियों को सड़क निर्माण का ठेका दिया है। जिसमे काली घाट की और से पी आर ए कंपनी द्वारा और आमगाँव की तरफ से चोपड़ा कान्सट्रक्सन के द्वारा सड़क निर्माण किया जाएगा।
सड़क निर्माण के लिए बैठे ग्रामीणों ने अदानी प्रबंधन और जिला अप्रसाशन के आश्वासन पर आन्दोलन समाप्त कर दिया है। दरअसल मौके पर पहुचे अदानी प्रबंधन के लोग प्रशासन की टीम और ग्रामीणों के बीच बैठक कर सहमती बनाई गई और समझौते के तहत आन्दोलन समाप्त हुआ इस बैठक में सड़क निर्माण के लिए पी आए ए कंपनी और चोपड़ा कान्सट्रक्सन को सड़क निर्माण के लिए कहा गया जिसमे 12 मई और 15 मई से सड़क निर्माण का काम शुर किये जाने का भरोसा ग्रामीणों को दिया गया है साथ ही तीन विजली के खम्भों का भुगतान अदानी कंपनी द्वारा बिजली विभाग को किये जाने की भी सहमती बनी है। साथ ही इस लिखित समझौते में यह भी लिखा है की अगर चोपड़ा कान्सट्रक्सन समय पर काम शुरू नहीं कर पाया तो उक्त कार्य को भी पी आर ए कंपनी को अदानी प्रबंधन द्वारा दे दिया जाएगा। गौरतलब है की इस सड़क निर्माण का कार्य बारह मई से ही शुरू कर दिया जाएगा लेकिन पुरानी सड़क को दोबारा ना बनाके नई सड़क बनाए जाने पर सहमती बनी है। इस दौरान भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े भी उपस्थित रहे।
पढ़े कैसे किया था ग्रामीणों ने आन्दोलन –
https://fatafatnews.com/2017/05/10/ambikapur-disturbed-by-the-operation-of-the-truck-the-villagers-did-the-jar/