गरियाबंद. बारिश शुरू होते ही सर्पदंश के मामले आने शुरू होने लगे हैं. छोटे-जीव जंतु अपने बिलों से निकलकर अब मैदानी इलाकों में अपनी आमद दे रहे हैं. इसी बीच जिले के छुरा इलाके में सांप के काटने से माँ और बेटे की मौत हो जाने का मामला सामने आया है.
घटना छुरा नगर से सात किलोमीटर की दुरी पर स्थित ग्राम रवेली की है. जहाँ के कवारपारा निवासी राजवन्तीन बाई और उसके बेटे की सर्पदंश से मौत हो गई.. बताया जा रहा है दोनों माँ बेटे रात में भोजन करने के बाद सोने चले गए.. जब वे गहरी नींद में थे. इसी दौरान विषैले सांप ने काट लिया.
सुबह दोनों माँ-बेटे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहाँ इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया.