
जांजगीर-चांपा। जिले में रविवार तड़के घनी धुंध ने एक दर्दनाक सड़क हादसे को जन्म दे दिया। बिर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम करनौद के पास तेज रफ्तार ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह करीब 5 बजे ई-रिक्शा चांपा रेलवे स्टेशन से यात्रियों को लेकर निकला था। करनौद गांव के पास पहुंचते ही सड़क पर छाई घनी धुंध और अधिक रफ्तार के कारण चालक को आगे का रास्ता साफ दिखाई नहीं दिया। देखते ही देखते चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और ई-रिक्शा पलट गया। हादसे में सभी सवार यात्री उछलकर सड़क पर जा गिरे।
दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस के पहुंचते ही सभी घायलों को बम्हनीडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद 45 वर्षीय घासी राम खूंटे को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का उपचार जारी है।
मृतक घासी राम खूंटे सक्ती जिले के मालखरौदा क्षेत्र के निवासी थे। परिजनों ने बताया कि वे हैदराबाद में मजदूरी करते थे और रविवार सुबह चांपा रेलवे स्टेशन से अपने गांव कुरदा लौट रहे थे। हादसे की खबर मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए।
एसडीओपी यदुमणि सिदार के अनुसार मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं बिर्रा थाना पुलिस ने ई-रिक्शा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है।




