गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। डॉ भंवर सिंह पोर्ते शा. महा. विद्यालय पेंड्रा के विद्यार्थियों के लिए बहुत बुरी ख़बर है। प्रथम एवं द्वितीय वर्ष (बीए, बीएससी, बीकॉम) के लगभग 90% विद्यार्थियों को फेल कर दिया गया है. जबकि शासन ने प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्रों को इस वर्ष जनरल प्रमोशन देने की बात कही थी।
परंतु कॉलेज प्रशासन के द्वारा अधिकांश छात्रों को फेल एवं सप्लीमेंटी कर दिया गया है। जिससे उन छात्रों का साल खराब हो रहा है। जब शासन ने सभी प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के नियमित छात्रों को जनरल प्रमोशन दिये जाने का निर्देश दिया था, तो इस तरह से पेन्ड्रा कॉलेज के छात्रों को फेल करना समझ से परे है।
इस बात को लेकर आज पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रियाज खान के नेतृत्व में डॉ भवर सिंह पोर्ते शा. महाविद्यालय पेन्ड्रा का घेराव किया गया और कॉलेज में ज्ञापन दिया गया। और कहा गया है कि छात्रों को फेल नही किया जाय ऐसे में छात्रों का साल खराब हो रहा है। छात्रों के खराब रिजल्ट में किसकी जिम्मेदारी है। किसकी गलती से ये हुआ है। उस पर तत्काल कार्यवाही की जानी चाहिए और इस रिजल्ट को तत्काल सुधारा जाय अन्यथा हम उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। जिससे छात्रों का साल खराब होने से बच सके।