Breaking Newsछत्तीसगढ़ Breaking : सूरजपुर में 100 से ज्यादा नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़… ग्रामीण क्षेत्र से 70, शहरी 42 … जानिए किन-किन इलाक़ो से By Parasnath Singh - October 21, 2020 FacebookTwitterWhatsApp सूरजपुर। जिले में आज 112 नए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ की पुष्टि हुई है। वहीं 21 लोग ठीक हुए, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में 608 एक्टिव केस है। अब तक 18 लोगों की मृत्यु हुई है।