रायपुर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आदिवासी उराँव समाज के द्वारा करमा उत्सव का आयोजन किया गया.. यह आयोजन कुंवार महीने की पूर्णीमा (शरद पूर्णीमा) की शाम हुआ.. आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में सरगुजा के सीतापुर विधान सभा के विधायक अमरजीत भगत मुख्यअतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दौरान विधायक अमरजीत ने उपस्थित स्वजातीय बंधुओ को संबोधित करते हुए एक छत्तीसगढ़िया करमा गीत भी गाया.. और मंदर खुद बजाते हुए पारंपरिक नृत्य भी किया जिससे उपस्थित लोग हत्प्रभ रह गए.. विधायक जी के अन्दर छिपी कला को देख लोग काफी रोमाचित रहे.. धार्मिक और सामजिक मान्यता के अनुसार किये गए इस आयोजन में समाज के लोग अधिक संख्या में उपस्थित हुए..
आयोजन में मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष एस आर भगत, रामेश्वर टोप्पो, उदयशंकर भगत, एस आर प्रधान, रामेश्वर, महेंद्र भगत, राजेस तिग्गा, सेम लाल भगत, सुषमा भगत, जय शंकर भगत, श्रीमती संगीता भगत, शिमला भगत, मंती भगत, लाल साय ,अनिल , विक्रम, विजय, जे आर भगत, राम प्रसाद, विजय, रामलाल उपस्थित रहे।