महाआरती में शामिल हुए श्रद्धालू
सोनहत (राजन पाण्डेय) विकासखंड सोनहत में शिक्षक पंचायत संघ ब्लाक ईकाई सोनहत द्वारा निर्मित मंदिर में विधि विधान के साथ हनुमान जी की स्थापना हुई । स्थापना पुर्व भब्य कलश यात्रा निकाली गई थी जो सोनहत से जोड़ा तालाब और फिर जोड़ा तालाब से होते हुए दुर्गा मंदिर, राम मंदिर बाजार स्थल प्राचीन महामाया मंदिर के बाद बसंत झरिया स्थित शंकर मंदिर होते हुए वापस हनुमान मंदिर पहुची थी इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालू एवं शिक्षक समुदाय उपस्थित रहा कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं एवं बालिकाओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । स्थापना हवन पूजन के अलावा ढोल नगाड़े एवं भक्ति मय गीतों और मंत्रोचारण के साथ शुरू हुई जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल रहे। हनुमान जी की मुख्य प्राण प्रतिष्ठा सुबह से शुरू हुई जो की सायं कालीन तक चली इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो लोग शामिल रहे। भंडारे पश्चात सुंदर कांड का पाठ किया गया।
जनप्रतिनिधि हुए शामिल
हनुमान जी की स्थापना के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती मरकाम ने सुबह 8 बजे पहुचकर स्थापना कार्यक्रम में शामिल हुईं इसी दौरान संसदीय सचिव श्रीमती चंपा देवी पावले जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र तिवारी कांग्रेस उपाध्यक्ष गुलाब कमरो लेदरी नगर पंचायत अध्यक्ष विष्नू दास विजय दाहिया स्थानीय जनप्रतिनिधि कृष्ण कुमार राजवाड़े आर डी पाण्डेय लव प्रताप सिंह पुष्पेन्द्र राजवाड़े समेत शिक्षा कर्मी संघ के जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह के अलावा मंदिर समिति से रामजूठन साहू नवीन पाण्डेय श्री नारायाण दुबे विरेन्द्र मिश्रा मारूती शर्मा रेशम पाण्डेय गुलशन पाण्डेय प्रसिद्ध नारायण दुबे विजय पाण्डेय रामेश गुप्ता एवं जिला स्तर के समस्त शिक्षा कर्मी उपस्थित रहे